Source :- KHABAR INDIATV
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव अब एक कठिन परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को है। वैसे तो सूर्या इससे पहले भी अपनी टीम की कप्तानी करते रहे हैं, लेकिन इस बार सामने इंग्लैंड है, जो टी20 की काफी धाकड़ और मजबूत टीम मानी जाती है। इसलिए ये चुनौती आसान तो कतई नहीं होने वाली। खास बात ये भी है कि इंग्लैंड की पूरी मजबूत टीम भारत दौरे पर आई है। इस बीच आपको जानना चाहिए कि सूर्यकुमार यादव ने अब तक भारत के लिए कितने मैचों में कप्तानी की है और उनका रिकॉर्ड इस वक्त कैसा है।
अब तक 17 में से 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुके हैं सूर्यकुमार यादव
साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी की झलक दिखाई थी। तब टी20 विश्व कप के फाइनल से भारत का मुकाबला था। भारतीय टीम भले ही इस सीरीज का एक मैच हार गया था, लेकिन फिर भी दो मैच अपने नाम कर सीरीज जीतने में कामयाब रहा। सूर्यकुमार यादव अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। इसमें से भारत ने 13 में जीत दर्ज की है, वहीं तीन में उसे हार मिली है। एक मैच ऐसा था, जो टाई पर खत्म हुआ था। अब सीरीज पांच मैचों की होनी है, जिस पर भारत को कब्जा करना है।
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल के सबसे धाकड़ बल्लेबाज
वैसे तो अभी हाल फिलहाल टी20 का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, ऐसे में सूर्या के पास मौका होगा कि वे अपनी टीम को जांचें परखें और उसके बाद उनसे बेहतर खेल निकलवाने की कोशिश करें। सूर्यकुमार यादव की गिनती फिलहाल भारत के सबसे बड़े टी20 खिलाड़ी के रूप में होती है। आईसीसी की रैंकिंग में वे इसे साबित भी करते आए हैं। सूर्या की जिम्मेदारी केवल इतनी ही नहीं होगी कि टीम जीते, बल्कि खुद रन भी बनाने होंगे। साउथ अफ्रीका सीरीज में उनके बल्ले से छोटी छोटी पारियां आईं, लेकिन शतक वे नहीं लगा सके।
सूर्य को खुद भी अपने बल्ले से बनाने होंगे रन
अक्टूबर 2024 में सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, तब से लेकर अब तक वे एक अर्धशतक के लिए भी तरस रहे हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका सीरीज में जब भारत ने तीन वनडे मुकाबले खेले थे, तब उन्हें बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया, क्योंकि टॉप 3 ने ही अपना काम कर दिया था। लेकिन अब सूर्या के पास मौका है कि वे पांच मैचों की सीरीज में उसी तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करें, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाएंगे।
यह भी पढ़ें
ऋषभ पंत से पहले ये 3 खिलाड़ी कर चुके हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, अब सामने है नई चुनौती
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस तारीख तक बदल सकती है टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों के पास अभी भी मौका
SOURCE : KHABAR INDIAN TV