Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
आरोपी और सैफ अली खान।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान भी अब सामने आ गई है। आरोपी लगातार अपनी पहचान छिपा रहा था। इसके लिए उसने अपना फोन बंद कर दिया था। पकड़े जाने पर भी वो अपने अलग-अलग नाम बताकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। फिलहाल अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा कर दिया है और ये भी जगजाहिर कर दिया है कि वो कहां का रहने वाला है। 

पुलिस को इस तरह किया गुमराह

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था। सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में इस वक्त रखा गया है। आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है । पकड़े जाने के डर से वो अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था। आरोपी ठाणे में रिक्कीज बार में हाउसकीपिंग कर्मचारी के रूप में काम करता था। मुंबई पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है।

गिरफ्तारी के डर से उठाया था ये कदम

शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि आरोपी पिछले सात आठ महीने से मुंबई और ठाणे में अलग-अलग जगह पर काम कर रहा था। अभी कुछ दिनों से वह एक पांडे नाम के ठेकेदार के साथ में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था। वारदात के बाद से वह लगातार न्यूज चैनल देख रहा था और पुलिस की गतिविधियों को ट्रैक कर रहा था। गिरफ्तारी के डर से उसने अपना फोन भी बंद कर रखा था। इन बातों से जाहिर हो रहा है कि आरोपी काफी चालाक है और वो पूरी होशियारी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया और अब पुलिस से बचने की भी पूरी कोशिश में लगा हुआ था। 

कब और कैसे हुई थी वारदात

बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात करीब 2 से 2.30 बजे के बीच हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसपैठ की थी। वो उनके बेटे जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ और फिर वहां मौजूद मेड को दबोच लिया था। इस दौरान एक्टप अपने बेटे को बचाने पहुंचे तो उनपर चाकू से हमला कर दिया गया। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आईं। अभिनेता फिलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार जारी है। सर्जरी के बाद वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही हैं। परिवार वालों के साथ ही तमाम मौजूद लोगों का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV