Source :- NEWS18

07

मामले में सरकारी वकील ने दलील दी कि आरोपी को पता था कि किस इलाके में सेलिब्रिटी रहते हैं और वहां सुरक्षा होती है, इसके बावजूद वह अंदर पहुंचा. इसका मतलब उसने प्लानिंग की थी. उसकी किसने मदद की, कौन उसे सपोर्ट कर रहा था, इसकी जांच की जानी है. आरोपी का ब्लड सैंपल लेना है, जिस समय आरोपी ने हमला किया उस समय उसके शरीर पर भी खून पड़ा होगा. हमें वह कपड़ा जब्त करना है ताकि उसे मैच किया जा सके. (फोटो साभार: Instagram@saifalikhanpataudiworld)

SOURCE : NEWS18