Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान ने खरीदा नया घर।

सैफ अली खान पर करीब 3 महीने पहले उनके बांद्रा स्थिति अपार्टमेंट में एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में अभिनेता को कई चोटें आई थीं। हमले के बाद सैफ अली खान ने अपनी बेगम करीना कपूर खान के साथ मिलकर कुछ सख्त फैसले लिए, जिनमें बच्चों तैमूर और जेह को भी पैपराजी की नजरों से दूर रखने का फैसला भी शामिल था। इस बीच अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्होंने हाल ही में कतर के दोहा में एक आलीशान घर खरीदा है। सैफ अली खान के अनुसार उन्होंने दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में नया घर घरीदा है।

सैफ अली खान ने कतर में खरीदा नया घर

अलफर्डन ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस इवेंट में बात करते हुए सैफ ने बताया कि आखिरउन्हें इस प्रॉपर्टी में सबसे ज्यादा आकर्षक क्या लगा। उन्होंने कतर की सुरक्षा, सुंदरता और भारत से कम दूरी को अपने फैसले की वजह बताया। अभिनेता के अनुसार, उनके परिवार के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। सैफ ने कहा- ‘ये सुरक्षित है और घर से दूर एक घर जैसा है।’

सैफ अली खान ने बताई नई प्रॉपर्टी की खासियत

सैफ अली खान ने अपने नए घर की खासियत के बारे में बात करते हुए कहा- ‘छुट्टियों के लिए हॉलिडे होम या दूसरे घर के बारे में सोचें। कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक चीज है कि यह बहुत दूर नहीं है और आसानी से पहुंचा जा सकता है। और फिर दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह बहुत सुरक्षित है और वहां रहना बहुत अच्छा लगता है। एक द्वीप के अंदर एक द्वीप की अवधारणा भी बहुत शानदार और सुंदर है, और यह रहने के लिए वास्तव में एक प्यारी जगह है। जब आप वहां होते हैं तो आपको जो एहसास होता है वह बहुत शानदार है। सुंदर व्यू, अच्छा खाना, लाइफस्टाइल और जीने की गति। ये कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके कारण मैंने यह फैसला लिया।’

घर से दूर एक घर

अभिनेता ने अपनी नई प्रॉपर्टी को ‘घर से दूर एक घर’ बताया। उन्होंने कहा- ‘मैं वहां कुछ काम करने गया था। मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था और इसी दौरान मैं उस प्रॉपर्टी में रुका और मुझे लगा कि यह अद्भुत है। प्राइवेसी और लग्जरी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन ये कुछ ऐसा था जो मुझे वास्तव में पसंद आया। मेरा मतलब है, मुझे घर से दूर घर जैसा महसूस हुआ, इसलिए यह बहुत आसान था। सबसे जरूरी बात ये कि अगर आप किसी पीसफुल जगह की तलाश में हैं तो ये परफेक्ट जगह है।’ इसी के साथ सैफ ने अपने परिवार को भी इस जगह ले जाने की इच्छा जताई, खासतौर पर अपने बेटों तैमूर और जेह को।

सैफ अली खान की प्रॉपर्टी

इसके अलावा भी सैफ के पास कई और प्रॉपर्टीज हैं। पुश्तैनी पटौदी पैलेस के अलावा बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट। फिलहाल सैफ अपनी बेगम करीना कपूर खान, बच्चों तैमूर-जेह और पूरे परिवार के साथ बांद्रा अपार्टमेंट में रहता है। सैफ के पास लंदन और गस्टाड में भी प्रॉपर्टीज हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV