Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
सैफ अली खान के साथ सबा अली खान।

सैफ अली खान मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। 16 जनवरी को अभिनेता पर उनके घर के अंदर अटैक हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, अब अभिनेता ठीक हैं और जल्दी ही घर भी लौटेंगे। इस मुश्किल समय में सैफ अली खान का पूरा परिवार उनके साथ है। करीना कपूर से लेकर बच्चे सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह तक उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। इस बीच सैफ अली खान की बहन सबा अली खान को लेकर एक खबर सामने आई है, जिससे पता चलता है कि सैफ नहीं इन दिनों सबा भी जख्मी हैं।

सबा ने शेयर की अपनी फोटो

सबा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ लिखे कैप्शन में उन्होंने बताया कि उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। सबा के पोस्ट से पता चलता है कि पिछला हफ्ता पूरे खान परिवार के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है। एक तरफ उनके घर में घुसे हमलावर ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें घायल कर दिया तो दूसरी तरफ उनकी बहन की उंगली भी फ्रैक्चर हो गई है।

सबा ने बताया भाई सैफ का हाल

सबा अली खान ने अपनी फोटो शेयर करते हुए फैंस को अपना और भाई सैफ अली खान का हाल बताया है। सबा ने अपने पोस्ट में बताया कि सैफ धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और ये देखकर वह बेहद खुश हैं। सबा अली खान ने लिखा- ‘भाई के साथ समय बिताने के बाद वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले दो दिनों के दौरान उन्हें पॉजिटिव बने रहने और धीरे-धीरे ठीक होते देखकर खुशी हुई।’

Saba ali khan

Image Source : INSTAGRAM

सबा अली खान ने फैंस को बताया सैफ का और अपना हाल

फ्रैक्चर हुई सबा अली खान की उंगली

अपनी चोट के बारे में बताते हुए सबा ने लिखा- “हाल तक मुझे एहसास नहीं हुआ था कि मेरी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, मुझे भाई और मुझे अब्बा की क्रिकेट चोटों की याद आ गई! मुझे कुछ न करके, अपने को ऐसे ही सेट होने के लिए छोड़ने का लालच आया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परिवार के साथ रहकर खुशी हुई। हमेशा एक साथ!”

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV