Source :- LIVE HINDUSTAN
रोजमर्रा के सामान बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अलग हुए आइसक्रीम कारोबार को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी के बोर्ड ने आइसक्रीम कारोबार के डीमर्जर को मंजूरी देते हुए अपने मौजूदा शेयरधारकों के लिए 1:1 शेयर रेश्यो की घोषणा की।
हर शेयर पर एक शेयर फ्री
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि शेयरधारकों को कंपनी में उनके प्रत्येक शेयर के लिए नई इकाई का एक फ्री शेयर मिलेगा। अलग हुई इकाई का नाम क्वालिटी वॉल्स (इंडिया) लिमिटेड होगा। यह कंपनी प्रक्रिया पूरी होने पर एक स्वतंत्र, सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी के रूप में काम करेगी।
समिति ने की थी सिफारिश
आपको बता दें कि सितंबर 2024 में गठित एक स्वतंत्र समिति की सिफारिश के बाद कंपनी के बोर्ड ने डिमर्जर को मंजूरी दी थी। समिति ने कहा था कि आइसक्रीम बिजनेस, जिसमें क्वालिटी वॉल्स, कॉर्नेट्टो और मैग्नम जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं, का एक अलग ऑपरेटिंग मॉडल है। इसके लिए विशेष कोल्ड चेन इंफ्रा और वितरण चैनलों की जरूरत होती है, जो हिंदुस्तान यूनीलिवर के बाकी परिचालनों से अलग है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी के आइसक्रीम बिजनेस का कारोबार 1,595 करोड़ रुपये था, जो 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी के कुल स्टैंडअलोन कारोबार का 2.7 प्रतिशत है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.18 प्रतिशत बढ़कर 2,989 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका मुनाफा 2,508 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर, 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय 16,050 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,781 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 12,576 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,305 करोड़ रुपये था। इस बीच, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बुधवार को एनएसई पर मामूली गिरावट के साथ 2,340 रुपये पर बंद हुए।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN