Source :- NEWS18
Last Updated:May 10, 2025, 15:54 IST
हर्षवर्धन राणे ने पाक कलाकारों के साथ काम न करने की कसम खाई है. ‘सनम तेरी कसम 2’ में पाक कलाकार होने पर वे फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे. मावरा ने भारतीय सेना पर टिप्पणी की थी. इस पर हर्षवर्धन राणे ने आपत्ति जताई…और पढ़ें
हर्षवर्धन राणे ने मावरा हुसैन को खरी-खोटी सुनाई. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @harshvardhanrane)
मुंबई. भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्खी का असर सरहद पर ही नहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. डिजिटल युग में दोनों ओर से लोग अपने जज्बात सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं. हीना खान और देवोलीना भट्टाचार्य के पाकिस्तानी ट्रोलर्स को दिए झन्नाटेदार जवाब के बाद ‘सनम तेरी कसम’ स्टार हर्षवर्धन राणे ने भी एक ‘कसम’ ली है! हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैसले से रूबरू कराया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे ‘न’ कह देंगे. इतना ही नहीं उन्होंन मावरा हुसैन के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है, जिसमें
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा.”

हर्षवर्धन राणे ने ‘सनम तेरी कसम 2’ छोड़ने की धमकी दी.
बता दें, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पाकिस्तानी कलाकारों ने तल्ख टिप्पणी दी थी. फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन के साथ काम कर चुकीं पाक अभिनेत्री मावरा ने भारतीय सशस्त्र बल के शौर्य और एक्शन पर नाराजगी जताई थी. मावरा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करते हुए कहा था कि निर्दोष नागरिकों की जान चली गई- ‘अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, हमला करने वालों को सदबुद्धि आए.’

मावरा हुसैन को सुनाई खरी-खोटी.
बता दें, साल 2016 में आई फिल्म 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज की गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और फ्लॉप से हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. इस मौके पर निर्माता दीपक मुकुट ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की थी. लेकिन स्टार कास्ट को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
About the Author

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18