Source :- LIVE HINDUSTAN
पूरे वित्त वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट 2083 करोड़ रुपये रहा, जो बैंक के लिए अब तक का सबसे अधिक है। वार्षिक नेट प्रॉफिट में पिछले वित्त वर्ष के 1767 करोड़ रुपये से 18% की वृद्धि दर्ज की गई।

Jammu and kashmir bank share: जम्मू और कश्मीर बैंक ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान तिमाही के 640 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 9% घटकर 585 करोड़ रुपये रह गया। बैड लोन को कवर करने के लिए अधिक प्रावधान के कारण ऐसा हुआ। तिमाही के लिए बैंक का प्रावधान-पूर्व परिचालन लाभ 664 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.5% बढ़कर 800 करोड़ रुपये हो गया। संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार के बावजूद खराब और संदिग्ध लोन को कवर करने के लिए प्रावधान 58 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में प्रावधान 47.4 करोड़ रुपये था। पिछले वित्त वर्ष के अंत में इसका ग्रॉस एनपीए रेश्यो 3.37% तक गिर गया, जबकि एक साल पहले यह 4.08% था।
पूरे वित्त वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट 2083 करोड़ रुपये रहा, जो बैंक के लिए अब तक का सबसे अधिक है। वार्षिक नेट प्रॉफिट में पिछले वित्त वर्ष के 1767 करोड़ रुपये से 18% की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें अन्य आय में 38% की वृद्धि के साथ 1137 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसकी शुद्ध ब्याज आय 11% बढ़कर 5794 करोड़ रुपये हो गई।
डिविडेंड की सिफारिश
जम्मू और कश्मीर बैंक बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.15 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की, जो 215% डिविडेंड के बराबर है।
शेयर का हाल
बीते शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर बैंक के शेयर की बात करें तो 2.41% बढ़कर 96.41 रुपये पर पहुंच गई है। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 97.40 रुपये पर पहुंच गई। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 82.01 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयर बाजार का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी थी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 80,796.84 अंक पर बंद हुआ। यह चार महीनों से अधिक समय का इसका उच्चतम बंद स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 114.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत बढ़कर 24,461.15 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी के लिए भी यह वर्ष 2025 का अब तक का सबसे ऊंचा बंद स्तर है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN