Source :- LIVE HINDUSTAN

Tata communications result: टाटा ग्रुप की टेलीकॉम कंपनी- टाटा कम्युनिकेशंस ने जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के मुनाफे में बंपर उछाल आया है। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 115 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी का प्रॉफिट ₹761 करोड़ था जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹354.57 करोड़ था। वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुख्य परिचालन से राजस्व भी 6 प्रतिशत बढ़कर ₹5990 करोड़ हो गया, एक साल पहले इसी तिमाही में यह ₹5645 करोड़ था।

डिविडेंड का किया ऐलान

वित्त वर्ष 2025 के लिए टाटा कम्युनिकेशंस ने 25 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। डिविडेंड भुगतान के लिए कोई रिकॉर्ड तिथि तय नहीं की गई है लेकिन कंपनी ने कहा कि आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों द्वारा इसे मंजूरी दी जाएगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर यह दो दशकों में कंपनी के बोर्ड द्वारा अनुमोदित सबसे अधिक डिविडेंड भुगतान है।

डिविडेंड का इतिहास

टाटा कम्युनिकेशंस ने सितंबर 2001 में ₹50 प्रति शेयर भुगतान के बाद जनवरी 2002 में अपने शेयरधारकों को ₹75 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। कंपनी ने 2023, 2022 और 2021 में क्रमशः ₹21 प्रति शेयर, ₹20 प्रति शेयर और ₹14 प्रति शेयर के भुगतान के बाद 2024 में अपने शेयरधारकों को फाइनल डिविडेंड के रूप में ₹16.7 प्रति शेयर का भुगतान किया था।

कंपनी के शेयर का हाल

टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर मंगलवार को 1.5% बढ़कर ₹1598 पर बंद हुए। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की उच्चतम कीमत 1617 रुपये थी। यह शेयर 4 मार्च 2025 को 1,293 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया। यह शेयर 2,175 रुपये के उच्चतम स्तर तक जा चुका है। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो और हाई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN