Source :- KHABAR INDIATV
ऋषभ पंत
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। हार के साथ ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया है। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए। हैदराबाद ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
लखनऊ ने किया खराब प्रदर्शन
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 5 में जीत हासिल की है। वहीं 7 मैचों में हार मिली है। 10 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.506 है। अभी उसके दो मुकाबले बचे हुए हैं, जिन्हें जीतकर भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अथर्व तायडे सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने क्रीज पर टिकने की कोशिश की। इन दोनों प्लेयर्स ने 82 रनों की साझेदारी की। अभिषेक ने 20 गेंदों में सिर्फ 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे। ईशान ने 35 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 47 रन बनाए। इन प्लेयर्स ने मिलकर हैदराबाद को जीत दिला दी। लखनऊ की टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। दिग्वेश राठी ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
मार्श और माक्ररम ने लगाए अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल मार्श और एडन माक्ररम ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की और इन प्लेयर्स ने ही बड़े स्कोर की नींव रख दी। मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं एडन माक्ररम ने 38 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV