Source :- NEWS18
नई दिल्लीः 3 फरवरी, 1938 को एक पारंपरिक मुस्लिम परिवार में जन्मी अभिनेत्री वहीदा रहमान को डांस का बहुत शौक था और उन्होंने अपनी बहनों के साथ इंडियन क्लासिकल भरतनाट्यम में प्रोफेशनली तौर पर ट्रेनिंग ली थी. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली फिल्म रोज़ुलु मारायी में एक डांसर के रूप में अभिनय किया. राज खोसला की प्यासा रिलीज होने के बाद, वहीदा रहमान 19 साल की उम्र में रातोंरात सनसनी बन गई थीं. इसके बाद, वो सोलवा साल, कागज के फूल, काला बाजार, चौदहवीं का चांद, साहिब बीबी और गुलाम, बीस साल बाद, गाइड, पत्थर के सनम, राम और श्याम, नील कमल, खामोशी, रेशमा और शेरा, कभी-कभी, नमकीन, चांदनी, लम्हे जैसी कई फिल्मों में दिखीं और ये सभी फिल्में उस दौर में सुपरहिट रही थीं. उन्होंने अपने करियर में 90 फिल्मों में काम किया है.
वहीदा रहमान एक्ट्रेस नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं
वहीदा रहमान ने एक बार खुलासा किया था कि वो कभी भी अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश नहीं रखती थीं. बल्कि शुरुआत से ही वो डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखती थीं. क्योंकि मुस्लिम परिवारों में इसे एक सम्मानजनक पेशा माना जाता था. ट्वीक इंडिया के साथ बातचीत में, दिग्गज अभिनेत्री ने साझा किया, ‘मैं डॉक्टर बनना चाहती थी, क्योंकि उन दिनों मुस्लिम परिवारों के लिए मेडिकल ही एकमात्र सम्मानजनक पेशा था. मैं आईने में देखकर चेहरे बनाती थी. जब मेरे पिता ने पूछा कि मैं ऐसा क्यों करती हूं, तो मैंने कहा ‘मैं लोगों को हंसाना और रुलाना चाहती हूं.’
बहुत से लोग इस बात से अनजान होंगे कि वहीदा रहमान का परिवार अभिनेता शशि रेखी से उनकी शादी के खिलाफ था, जिन्हें आमतौर पर उनके स्टेज नाम कमलजीत के नाम से जाना जाता है. गुरु दत्त के साथ अपने रिश्ते के खत्म होने के बाद, वो शशि रेखी से प्यार करने लगी, जो सन ऑफ इंडिया, शगून, हीर रांझा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं.
जब सलीम खान ने वहीदा रहमान को शादी की सलाह दी
वहीदा रहमान अपने परिवार द्वारा शशि रेखी के साथ उनके रिश्ते को अस्वीकार करने के बाद परेशान थीं. इस कठिन दौर के दौरान, सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने उन्हें अपने दिल की सुनने और सभी शोर को एक तरफ रखने की सलाह दी. वहीदा रहमान ने उनकी सलाह मानी और अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्यार से शादी कर ली. साल 1974 में, उन्होंने शशि से शादी की और सोहेल रेखी और काश्वी रेखी के माता-पिता बने. बता दें कि शशि रेखी का 21 नवंबर, 2000 को एक अज्ञात कारण से निधन हो गया.
SOURCE : NEWS18