Source :- LIVE HINDUSTAN
Atal Pension Yojana: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जिसमें निवेश कर फ्यूचर को सिक्योर किया जा सकता है। अटल पेंशन भी ऐसी ही एक योजना है। इसके तहत मामूली निवेश कर आप 5000 रुपये तक के मासिक पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं। इस योजना से जुड़े अंशधारकों की कुल संख्या 7 करोड़ को पार कर गयी है। आइए डिटेल जान लेते हैं।
योजना के बारे में
मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए शुरू की अटल पेंशन योजना के तहत, अंशधारक 60 वर्ष की आयु से अपने योगदान के आधार पर प्रति माह 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की गारंटीशुदा पेंशन प्राप्त करता है। अंशधारक की मृत्यु के बाद यह पेंशन उसके जीवनसाथी को दी जाती है और जीवनसाथी की भी मृत्यु होने पर, 60 वर्ष की आयु तक जमा पेंशन राशि नॉमिनी व्यक्ति को लौटा दी जाती है।
इस योजना में न्यूनतम निवेश 42 रुपये प्रति माह का है। यह निवेश 18 वर्ष की आयु में शुरू किया जाता है तो 60 साल की उम्र में 1000 रुपये पेंशन मिलेगा। अधिकतम निवेश 1,454 रुपये प्रति माह का है। इसके तहत 40 वर्ष की आयु में निवेश की शुरुआत होती है और 5,000 रुपये मासिक पेंशन का इंतजाम होता है। ऑटो-डेबिट की बात करें तो योगदान बैंक खाते से ऑटो-डेबिट के माध्यम से किया जाता है।
बीते वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़े
सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना अटल पेंशन योजना से बीते वित्त वर्ष 2024-25 में 1.17 करोड़ अंशधारक जुड़े। इसके साथ इस योजना से जुड़े अंशधारकों की कुल संख्या 7.60 करोड़ को पार कर गयी है। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले तीन वित्त वर्ष से हर साल एक करोड़ से अधिक अंशधारक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) से जुड़े हैं। योजना के तहत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 44,780 करोड़ रुपये से अधिक हो गयी हैं। अबतक इस पर औसत वार्षिक रिटर्न 9.11 प्रतिशत रहा है।
पीएफआरडीए के अनुसार, 2024-25 में जुड़े नये अंशधारकों में 55 प्रतिशत महिलाएं थीं। यह दर्शाता है कि महिलाओं में वित्तीय जागरूकता और महिला-पुरूष के स्तर पर संतुलन बढ़ रहा है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN