Source :- LIVE HINDUSTAN
संयुक्त राज्य अमेरिका में रविवार रात को एक 26 वर्षीय भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हैदराबाद के रहने वाले कोय्यदा रवि तेजा के रूप में हुई है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अमेरिका के वॉशिंटन एवेन्यू में कल रात में बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
रवि के पिता चंद्र मोली ने कहा कि हमें आज सुबह ही यह सूचना मिली है कि रात में तेजा जब अपने घर लौट रहा था तभी अज्ञात लोगों ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने की वजह से तेजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे ज्यादा जानकारी अभी हमारे पास नहीं है।
रवि तेजा भारत में अपनी ग्रेजुशन तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2022 में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए अमेरिका चले गए थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह वहां पर लगातार इंटरव्यू देकर नौकरी की तलाश कर रहे थे। तेजा के एक दोस्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसा दिन किसी की किस्मत में नहीं होना चाहिए। वह बड़ी उम्मीदों के साथ अमेरिका गया था और अब देखो वह कैसे लौट रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका में किसी भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी गई हो। कुछ हफ्ते पहले ही तेलंगाना से आने वाले एक और भारतीय छात्र की भी शिकागो में एक गैस स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अमेरिका में अपना खर्चा चलाने के लिए गैस स्टेशन पर ही काम करता था। वहीं पर आए कुछ हमलावरों ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN