Source :- LIVE HINDUSTAN

Vivo ने आज भारत में अपनी Y सीरीज़ का नया स्मार्टफोन vivo Y19 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन खूबसूरत डिज़ाइन, दमदार बैटरी, शानदार डिस्प्ले और AI से लैस कैमरा फीचर्स के साथ आया है।

वीवो ने भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Y-सीरीज में पेश किया है और इसे vivo Y19 5G नाम दिया है। इस स्मार्टफोन को खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कम कीमत में प्रीमियम अनुभव चाहते हैं फिर चाहे वो शानदार डिज़ाइन की बात हो या दमदार बैटरी लाइफ की। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं vivo Y19 5G की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

Vivo Y19 5G कीमत और उपलब्धता

Vivo Y19 5G को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये। 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये है।

यह स्मार्टफोन Flipkart, vivo इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि 6GB + 128GB वेरिएंट पर 0 डाउन पेमेंट और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:Samsung का तोहफा: 45,000 तक सस्ते हुए 200MP कैमरा वाले Galaxy S24 सीरीज के फोन

Vivo Y19 5G के फीचर्स और स्पेक्स

फोन में 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल्स देता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है जो स्मूद मल्टीटास्किंग और डेली यूज के लिए पूरी तरह सही है।

कैमरा की बात करें तो vivo Y19 5G में 13MP रियर कैमरा है जो AI फीचर्स से लैस है, जो Night Mode, Portrait, और Pro Mode जैसे फीचर्स के साथ शानदार फोटोग्राफी अनुभव देता है। इसके अलावा AI Erase, AI Photo Enhance, AI Documents हैं। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Portrait और Night Modes के साथ आता है।

vivo Y19 5G में 5500mAh BlueVolt बैटरी बैकअप और तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन भी है, जिससे नीली रोशनी कम होती है और आंखों को आराम मिलता है। इसमें 200% वॉल्यूम ऑडियो बूस्टर है जो भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी साफ और तेज साउंड देने में मदद करता है।।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹25,000 सस्ता मिल रहा Samsung का फ्लैगशिप AI फोन, 7 साल तक नहीं होगा पुराना

SOURCE : LIVE HINDUSTAN