Source :- LIVE HINDUSTAN
कम कीमत पर प्रीमियम इयरबड्स खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। 2500 रुपये से कम कीमत में OnePlus और JBL तक के इयरबड्स दिए गए हैं।
कॉलिंग से लेकर म्यूजिक सुनने और गेमिंग तक के लिए अब यूजर्स वायरलेस इयरबड्स इस्तेमाल कर रहे हैं और इनका मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। अगर आपको कम कीमत में प्रीमियम इयरबड्स चाहिए तो खास डिस्काउंट का फायदा चुनिंदा डिवाइसेज पर मिल रहा है। आप खास डिस्काउंट के चलते OnePlus से लेकर JBL तक के वायरलेस इयरबड्स को 2500 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
OnePlus Nord Buds 2
वनप्लस के अफॉर्डेबल इयरबड्स 12.4mm साइज वाले ड्राइवर्स के साथ आते हैं, जो क्लियर और हाई-एंड साउंड क्वॉलिटी ऑफर करते हैं। बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए, इनमें तीन स्पेशल साउंड मोड – Balance, Vocal और Transparent दिए गए हैं, जो अलग-अलग तरह के म्यूजिक के लिए डिजाइन किए गए हैं। बास को और भी दमदार बनाने के लिए इसमें बास वेव टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है। फुल चार्ज करने पर ये इयरबड्स नॉन-स्टॉप 36 घंटे तक चलते हैं। ग्राहक इन्हें अमेजन इंडिया से 2,299 रुपये में खरीद सकते हैं।
Mivi SuperPods Immersio
बजट इयरबड्स बेहद शानदार और यूनीक डिजाइन के साथ आते हैं। इनमें क्वॉड माइक और AI ENC (एनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) का सपोर्ट दिया गया है। इससे कॉलिंग के दौरान क्लियर साउंड क्वॉलिटी मिलती है। बाकी फीचर्स की बात करें तो ये इयरबड्स 3D साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं और इनकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 60 घंटे तक चलती है। केवल 10 मिनट के चार्ज में ये 500 मिनट (करीब 8 घंटे) तक म्यूजिक सुना सकते हैं। Mivi SuperPods Immersio की कीमत 2,199 रुपये है और ये कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।
JBL Vibe Beam
भरोसेमंद ऑडियो ब्रैंड JBL के इयरबड्स शानदार साउंड क्वालिटी के लिए 8mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इनमें 32 घंटे तक चलने वाली दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही हैंड्स-फ्री कॉल्स और वॉइस अवेयर जैसे फीचर्स इसे इनका हिस्सा हैं। IP54 रेटिंग के साथ ये इयरबड्स धूल और पानी से सेफ रहते हैं, यानी ये डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट हैं। इन्हें एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और ये अमेजन पर 2,499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN