Source :- LIVE HINDUSTAN
यहां हम आपको तीन बेहद किफायती एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर बिना किसी ऑफर 6 हजार रुपये से कम है। इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 4799 रुपये है।
कम बजट में नया एलईडी टीवी तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको तीन बेहद किफायती एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर बिना किसी ऑफर 6 हजार रुपये से कम है। इस लिस्ट में जो सबसे सस्ता टीवी है, उसकी कीमत मात्र 4799 रुपये है। इन टीवी में आपको कीमत के हिसाब से शानदार डिस्प्ले और साउंड आउटपुट मिलेगा। ये टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।

VW 60 cm (24 inches) Premium Series HD Ready LED TV VW24A (Black)
अमेजन इंडिया पर यह टीवी बिना किसी ऑफर मात्र 4799 रुपये का मिल रहा है। इस टीवी में आपको 24 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री का है। टीवी में कंपनी दमदार साउंड भी दे रही है, जिसका आउटपुट 20 वॉट का है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में आपको एक HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट मिलेंगे। यह टीवी एक साल की वॉरंटी के साथ आता है।
Loading Suggestions…
Dyanora 60cm (24 Inches) HD Ready Non Smart LED TV, Model DY-LD24H0N (Black)
इस एलईडी टीवी की कीमत अमेजन इंडिया पर 5999 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz का है। यह टीवी A+ ग्रेड पैनल के साथ आता है। इसमें दमदार साउंड के लिए इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।
Loading Suggestions…
Kodak 60 cm (24 inches) Special Edition Series HD Ready Smart LED TV 24SE5002 (Black)
इस टीवी की कीमत 5999 रुपये है। टीवी एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। टीवी में कंपनी सराउंड साउंड दे रही है, जिसका आउटपुट 20 वॉट का है। टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। टीवी 512MB रैम और 4जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। टीवी की वॉरंटी एक साल की है।
Loading Suggestions…
SOURCE : LIVE HINDUSTAN