Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/18/1200x900/ankita_vicky_jain_1737188398901_1737188399192.jpg

कुकिंग रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ का दूसरा सीजन एक बार फिर से लौट रहा है। 25 जनवरी 2025 को ‘लाफ्टर शेफ’ का पहले एपिसोड टेलिकास्ट होने जा रहा है। पिछली बार की तरह ही इस बार भी ‘लाफ्टर शेफ’ में कई फेमस चेहरे नजर आने वाले हैं। लगातार शो के प्रोमो सामने आ रहैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। इसी बीच अब शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें से ‘लाफ्टर शेफ’ के मंच पर अंकिता लोखंडे की सासु मां और मां पहुंची हैं। वो अपनी बहुरानी से पोता-पोती की इच्छा जाहिर कर रही है। तभी उनके बेटे विकी जैन ने बताया कि किस वजह से वो पिता नहीं बन पा रहे हैं।

अंकिता की सास ने की बच्चे की डिमांड

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘लाफ्टर शेफ्स’ का एक नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में अंकिता लोखंडे की सास, भारती से कहती हैं, ‘हीरे जैसे बेटे और सोने जैसी बहू को शो में छोड़ने आई हूं।’ इसके बाद अंकिता की मां कहती हैं, ‘उनका प्यार भी इसी में देखा है इतना सारा।’ ये सुनते ही अंकिता की सास कहती हैं, ‘लेकिन प्यार का प्रसाद अभी तक नहीं दिया यार, क्या किया जाय।’ ये सुनते ही अंकिता और विकी जैन शॉक्ड हो जाते हैं।

विकी ने बताई बच्चा न होने की वजह!

बस फिर क्या था भारती सिंह अपने मजाकिया अंदाज में हाथों से इशारा करते हुए विकी से पूछती हैं बच्चा। इसके बाद भारती विकी से कहती हैं, ‘आपका हौसला किसने गिराया, मुझे बताओ। आप कर सकते हो भाई।’ इस पर अंकिता, विकी के सामने अपना आंचल फैलाकर कहती हैं, ‘मैं कब से ऐसे बैठी हूं बैबी। डाल दे।’ ये सुनते ही विकी कहते हैं, ‘ऐसे झोली में नहीं डाला जाता। समझाओ इसको। इसलिए हो नहीं रहा है।’ ये सुनकर अंकिता शरमा जाती हैं और बाकी सभी हंसने लगते हैं।

ये भी पढ़ें:अपने मरने की तारीख बताने वाले गुरुचरण ने शेयर किया वीडियो, कहा- कर्जे में हूं…

SOURCE : LIVE HINDUSTAN