Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
बेन डकेट और जैक क्रॉले

England Record vs Zimbabwe Test Match: जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड जाकर लगता है कि बहुत बुरी तरह से फंस गई है। टेस्ट मैच के पहले ही दिन पूरे वक्त जिम्बाब्वे की टीम फील्डिंग करती रही और इंग्लैंड के बल्लेबाज जबरदस्त तरीके से रन बनाने में मशगूल रहे। जो भी बल्लेबाज आया, उसने सेंचुरी से नीचे बात ही नहीं की। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अब से कुछ ही साल पहले किए गए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान को दोहराने काम किया है। 

टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाजों ने जड़ दिया शतक

पहले ​बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के तीन टॉप आर्डर बल्लेबाजों ने पहले ही दिन शतक ठोक दिए हैं। इंग्लैंड ने ऐसा ही कारनामा साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। तब जैक क्रॉल ने 122, बेन डकेट ने 107 और ओली पोप ने 108 रनों की शानदार पारी खेली थी। अब अंग्रेज बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे का भी वहीं हश्र किया है। जैक क्रॉल ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रन बनाए और इसके बाद ओली पोप ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। वे अभी तक बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़े स्कोर की ओर अग्रसर हैं। इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को कोई भी मौका नहीं दिया कि वे मैच में अपनी पैठ बना सकें। 

ओली पोप ने आठ अलग अगल देशों के खिलाफ लगाए हैं आठ शतक 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ओली पोप ने तो और कमाल का काम किया। उनका टेस्ट क्रिकेट में ये आठवां शतक है। लेकिन खास बात ये है कि उनके सारे शतक अलग अलग विपक्षी टीमों के खि​लाफ आया है। यानी उन्होंने एक भी शतक समान विपक्षी टीम के खिलाफ नहीं लगाया है। जब भी शतक आया तो उनके सामने अलग ही टीम थी। 

इंग्लैंड ने शुरू की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी

इंग्लैंड की टीम ने करीब 500 रन बना दिए हैं और उनके केवल दो ही विकेट गा हैं। खास बात ये है कि ये टेस्ट बाकी मुकाबलों से अलग है। ये केवल चार ही दिन का होगा। साथ ही इसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी कोई मतलब नहीं है। माना जाना चाहिए कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अपनी तैयारियों के लिए ये टेस्ट रखा है। अगले महीने से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV