Source :- LIVE HINDUSTAN
Pakistan News: अगस्त 2012 में अमेरिका ने आमिर हमजा को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुजरांवाला से है। उसे हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी माना जाता है।

Pakistan News: पाकिस्तान में LeT यानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सह संस्थापक आमिर हमजा के घायल होने की खबरें हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबर है कि मंगलवार को उसे लाहौर के एक अस्पताल में पूरी सुरक्षा के साथ भर्ती कराया गया है। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान आतंक के मुद्दे पर एक बार फिर घिरा हुआ है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, खबरें हैं कि लश्कर की पत्रिकाओं के संपादक हमजा अपने घर में ही गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे ISI की सुरक्षा के साथ लाहौर के ही सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात है कि तीन दिन पहले ही लश्कर के ही एक और शीर्ष आतंकवादी अबु सैफुल्लाह की पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर हत्या कर दी थी।
कौन है आमिर हमजा
अगस्त 2012 में अमेरिका ने हमजा को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुजरांवाला से है। उसे हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सन 2000 के समय हमजा भारत में काफी सक्रिय था। वह उस और सैफुल्लाह साल 2005 में बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में हुए हमले में शामिल थे।
रिपोर्ट में अमेरिका के ट्रैजरी डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया है कि हमजा लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य है। इसमें कहा गया है, ‘हमजा लश्कर से जुड़ी एक चैरिटी का मुखिया है और सईद की अगुवाई वाली लश्कर की यूनिवर्सिटी ट्रस्ट का अधिकारी और सदस्य भी है। 2010 के मध्य तक हमजा की जिम्मेदारी लश्कर के प्रोपेगैंडा को प्रकाशित करने की थी।’
SOURCE : LIVE HINDUSTAN