Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/12/14/1200x900/shrutadjdhgd_1765726406917_1765726422577.jpgसंक्षेप:
राज कपूर की बेटी और करीना-करिश्मा की बुआ रीमा जैन का मुंबई वाला घर किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। बालकनी से दिखता है पूरा मुंबई, घर में सजाई है राज कपूर के घर की कीमती चीजें। देखिए रीमा जैन का घर-
बॉलीवुड के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर की बेटी रीमा जैन इंडस्ट्री के लोगों में बहुत पॉपुलर है। करीना कपूर और करिश्मा कपूर की बुआ रीमा बेशक लाइमलाइट से दूर रही हैं, लेकिन हाल में उन्हें नेटफ्लिक्स के शो डाइनिंग विद द कपूर्स में देखा गया था। अब फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में रीमा जैन का खूबसूरत घर दिखाया है। रीमा जैन का ये घर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। इस घर को रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने अपने नाना राज कपूर के घर की कीमती चीज़ों से सजाया है।
LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
लिविंग रूम

1973 में आई इस नए हीरो की पहली ने फिल्म ने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ को छोड़
जब किंग शाहरुख खान से बॉक्स ऑफिस क्लैश ऋतिक रोशन पर पड़ा था भारी
राज कपूर की बेटी रीमा जैन के घर का लिविंग रूम फैंसी आइटम से सजा हुआ है। खूबसूरत और महंगा फर्नीचर, झूमर से घर का ये हिस्सा सजाया हुआ है। लिविंग रूम में जो कारपेट बिछाई गई हैं वो राजकपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर के कमरे की हैं। उनके निधन के बाद अरमान अपनी नानी के घर से कई सामान उनकी याद में ले आए थे। घर का सफेद कैबिनेट भी नानी के घर से आया है।

ये घर का बार है। यहां अक्सर शामें ड्रिंक के खूबसूरत बनाई जाती है। घर के बार के कैबिनेट पर जो पेंटिग नजर आ रही है वो भी राज कपूर के घर से लाई गई है।
1982 में आई मिथुन चक्रवर्ती की ये फिल्म दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन पर पड़ी भारी
छावा या धुरंधर नहीं, इस फिल्म ने सबसे कम समय में कमाए 100 करोड़
बालकनी

ये खूबसूरत हिस्सा घर की बालकनी है। यहां अक्सर साथ में ताजा हवा का आनंद लिया लिया जाता है। इस हिस्से को फूलों से सजाया हुआ है।
खास कमरा


ये एक खास कमरा है। अरमान ने इस कमरे में अपने नाना जी राज कपूर की कई यादें संभाल कर रखी हुई हैं। जैसे उस जमाने में उनका कैमरा, उनके घर की चाबी, उस समय इस्तेमाल होने वाली कई चीज़ें और एक ऐसी डायरी जिसपर कपूर परिवार की रेसेपी लिखी हुईं हैं। फोन डायरी भी है जिसपर अमिताभ और जया बच्चन का नंबर है।
जब गोविंदा के एक फोन करने पर आधी रात को उनके घर पहुंच गए थे ऋतिक रोशन
किचन

ये रीमा जैन के घर का किचन है। यहां पुराने स्टाइल में बड़े बर्तनों में खाना बनाया जाता है। रीमा जैन का घर मॉडर्न है लेकिन उनके शौक देसी ही हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN


