Source :- LIVE HINDUSTAN
Reliance Industries Q3 result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का प्रॉफिट 7.4 प्रतिशत बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के खुदरा कारोबार में तेजी आने और दूरसंचार क्षेत्र में कमाई बढ़ने से लाभ बढ़ा है।
हर शेयर पर 13.70 रुपये मुनाफा
रिलायंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 18,540 करोड़ रुपये यानी 13.70 रुपये प्रति शेयर रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 17,265 करोड़ रुपये यानी 12.76 रुपये प्रति शेयर का लाभ हुआ था। इस बीच, गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1268.70 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 1.31% की बढ़त थी।
सितंबर तिमाही का हाल
चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का लाभ 16,563 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में 2.43 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 2.27 लाख करोड़ रुपये थी।
जियो का मुनाफा 24% बढ़ा
दिसंबर तिमाही भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़ा है। शुल्क वृद्धि के कारण कंपनी की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि उसका एकल आधार पर मुनाफा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 6,477 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में 5,208 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,231 करोड़ रुपये रहा था। जियो की परिचालन आय दिसंबर तिमाही में बढ़कर 29,307 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,368 करोड़ रुपये थी।
रिटेल के प्रॉफिट में भी उछाल
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल इकाई रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड का दिसंबर तिमाही का ग्रॉस रेवेन्यू 8.75 प्रतिशत बढ़कर 90,333 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत बढ़कर 3,458 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डिजिटल कॉमर्स और न्यू कॉमर्स ने रिलायंस रिटेल के कुल राजस्व में 18 प्रतिशत का योगदान दिया। इस तिमाही के दौरान, रिलायंस रिटेल ने 779 नए स्टोर खोले, जिससे उसके स्टोर की कुल संख्या 19,102 हो गई।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN