Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/cvc_1737384410921_1737384417949.PNG

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। हर कोई हैरान था कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोई उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कैसे कर सकता है। हालांकि, जिस तरह सैफ ने गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद खुद को संभाला और स्थिति का सामना किया, उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। एक्टर खून से लतपथ होने के बाद ऑटो से हॉस्पिटल पहुंचे थे। अब अक्षय कुमार ने सैफ की हिम्मत की तारीफ करते हुए उन्हें बहादुर और प्रेरणादायक बताया।

दिल्ली प्रेस कांफ्रेंस में, अक्षय ने कहा कि सैफ ने इतने मुश्किल समय में अपने परिवार की रक्षा करते हुए गजब का साहस दिखाया। अक्षय ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगर वे दोनों आगे किसी फिल्म में साथ काम करते हैं, तो उस फिल्म का नाम ‘दो खिलाड़ी’ होगा। सैफ अली खान की बहादुरी और शांत स्वभाव ने इस मुश्किल घड़ी में न सिर्फ उनके फैंस को बल्कि बॉलीवुड के उनके साथी कलाकारों को भी हैरान किया है। रानी मुखर्जी, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और परिवार के सदस्य एक्टर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे।

बता दें, 16 जनवरी की रात को मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला हुआ था। इस हमले में सैफ को रीढ़ की हड्डी के पास घाव हुए थे। सैफ को तुरंत मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। डॉक्टरों के अनुसार, वह अब ठीक हैं। हालांकि, अभी उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नहीं किया गया है। इस घटना के बाद करीना कपूर ने सभी से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN