Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/dddrfsderghgwew_1747561719147_1747561723779.jpg

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट से एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने भूत बंगला की शूटिंग पूरी कर ली है। इस वीडियो में एक्ट्रेस वामिका गब्बी को झरने के नीचे साड़ी में नहाते देखा जा सकता है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार-वामिका ने खत्म की ‘भूत बंगला’ की शूटिंग, वीडियो देख यूजर्स बोले-गिर मत जाना

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग खत्म कर ली है। ये फिल्म अक्षय के लिए बेहद खास है। एक्टर के पास भूत बंगला तब आई थी जब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ समेत उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। ऐसे में एक्टर ने एक बार फिर हॉरर कॉमेडी की तरफ अपना ध्यान देते हुए भूत बंगला के लिए हामी भरी थी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। एक्टर ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

अक्षय बे खत्म की भूत बंगला की शूटिंग

अक्षय कुमार ने एक खूबसूरत वीडियो के साथ जानकारी दी है कि उन्होंने फिल्म भूत बंगला की शूटिंग खत्म कर ली है। वीडियो में एक्टर को वामिका गब्बी के साथ सीन करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में झरना बह रहा है। ये फिल्म का खास सीन है। एक्टर ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये भूत बंगला की शूटिंग खत्म, ये मैडकैप के साथ उनकी 7 वीं फिल्म थी। प्रियदर्शन ने डायरेक्ट की है, एकता कपूर प्रोड्यूसर हैं और वामिका गब्बी के साथ उनकी पहली फिल्म है। इस वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए एक्टर से संभलने की बात कही है। देखिए ये वीडियो-

फिल्म की शूटिंग लोकेशन

बता दें, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में की गई है। प्रियदर्शन की शानदार सिनेमैटोग्राफी और हॉरर एलिमेंट्स इसे और भी दिलचस्प बनाएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वामिका गब्बी के अलावा तब्बू,परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी जैसे बेहतरीन एक्टर्स एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग देश के अलग-अलग लोकेशन पर की गई है। ये फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी।

हेरा फेरी 3 शुरू

भूत बंगला’ का काम खत्म करने के बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन ‘हेरा फेरी 3’ पर काम शुरू कर चुके हैं। डायरेक्टर ने पहले हेरा फेरी 3 की स्क्रिप्ट में कॉमेडी एलेमेंट्स डालने के लिए महीनों मेहनत की है। अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक रहा, तो ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग भी इसी साल के अंत तक खत्म हो सकती है। लेकिन इस बार बाबूराव यानी परेश रावल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN