Source :- LIVE HINDUSTAN

अक्षय तृतीया पर बाजार जाकर सोना खरीदने का टाइम नहीं है, तो आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। गूगल पे पर आप मात्र 10 रुपये में सोना खरीद सकते हैं। पेटीएम (Paytm Gold) भी 9 रुपये पर भी गोल्ड खरीदने का ऑप्शन दे रहा है।

आज अक्षय तृतीया है। इस शुभ अवसर पर लोग सोना खरीदते हैं। आज के दिन बाजार में गोल्ड खरीदने वालों की काफी भीड़ होती है। वहीं, अगर आपके पास बाजार जाकर गोल्ड खरीदने का टाइम नहीं है, तो आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड आजकल काफी ट्रेंड में है। डिजिटल गोल्ड के कई फायदे हैं। डिजिटल गोल्ड को खरीदने के लिए आपको बाजार नहीं जाना पड़ता। इन्वेस्टमेंट के लिहाज से भी यह काफी सेफ और सिक्योर है। घर में रखने की जरूरत नहीं पड़ती, तो चोरी का डर भी खत्म।

डिजिटल गोल्ड को आप पेटीएम (Paytm Gold) और गूगल पे (Gold Locker) जैसे पेमेंट ऐप से भी खरीद सकते हैं। इन ऐप पर आप 10 रुपये में भी गोल्ड खरीद सकते हैं। पेटीएम (Paytm Gold) हर दिन 9 रुपये पर भी गोल्ड खरीदने का ऑप्शन दे रहा है।

गूगल पे से ऐसे खरीदें डिजिटल गोल्ड

गूगल पे से डिजिटल गोल्ड खरीदना बेहद आसान है। गूगल पे पर आप मात्र 10 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं। गूगल पे से गोल्ड खरीदने के लिए इन स्टेप्स तो फॉलो करें:

1- सबसे पहले अपने फोन में गूगल पे ऐप ओपन करें।

2- अब सर्च बार में गोल्ड लॉकर (Gold Locker) सर्च करें।

3- अब आपको यहा Buy का ऑप्शन दिखेगा।

4- Buy पर टैप करके वह अमाउंट एंटर करें, जितने का गोल्ड आप खरीदना चाहते हैं। इसमें आपको 201 रुपये, 501 रुपये और 1001 रुपये का बाइ डिफॉल्ट ऑप्शन मिलेगा। आप इस ऐप से 10 रुपये या 20 रुपये में भी गोल्ड खरीद सकते हैं।

5- गोल्ड लॉकर आप Buy के अलावा डिजिटल गोल्ड को सेल करने का भी ऑप्शन देता है।

पेटीएम से ऐसे खरीदें गोल्ड

पेटीएम ऐप की मदद से गोल्ड खरीदना (Gold SIP) भी काफी आसान है। पेटीएम गोल्ड यूजर्स को 9 रुपये डेली पर भी गोल्ड खरीदने का ऑप्शन दे रहा है। पेटीएम गोल्ड यूजर्स को सेव वीकली और Buy Lumpsum का भी ऑप्शन देता है। पेटीएम गोल्ड से आप सोना खरीदने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1- सबसे पहले पेटीएम ऐप ओपन करें।

2- अब सर्च बार में गोल्ड लिख कर सर्च करें।

3- यहां आपको सेव डेली और बाय लंपसम का ऑप्शन दिखेगा।

4- सेव डेवी में आप 9 रुपये का अमाउंट भी चुन सकते हैं।

5- पेटीएम गोल्ड को आप गोल्ड कॉइन में विड्रॉ कर सकते हैं। साथ ही कंपनी बैंक में कैश का भी ऑप्शन दे रही है।

पेटीएम गोल्ड

बताते चलें कि ऐप्स के अलावा आप बड़े ब्रैंड जैसे तनिष्क की वेबसाइट से भी 24K डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं। इसकी डीटेल जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट्स पर जाकर ले सकते हैं।

(Photo: miro medium)

SOURCE : LIVE HINDUSTAN