Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI/X
एबी डिविलियर्स & विराट कोहली

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम प्लेऑफ में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है। इसी बीच टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलयर्स ने RCB के फैंस से खास वादा किया है। ये वादा उन्होंने फाइनल मैच को लेकर किया है। डिविलयर्स ने कहा है कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब होती है तो वे स्टेडियम में मौजूद होंगे और विराट कोहली के साथ उस ट्रॉफी को उठाएंगे।

अभी तक एक बार भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है RCB

आपको बता दें कि आईपीएल के इतिहास में RCB के लिए क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, केएल राहुल जैसे बड़े दिग्गज खेल चुके हैं लेकिन टीम अभी तक एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस सीजन टीम के प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि RCB इस साल आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। RCB के लिए 11 सीजन खेल चुके एबी डिविलियर्स चाहते हैं कि इस साल RCB आईपीएल ट्रॉफी जीते। अगर फाइनल में टीम पहुंची तो वे मुकाबला देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

एबी डिविलियर्स ने RCB फैंस से किया ये वादा

एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा कि वो वादा करते हैं कि अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है तो वह टीम के खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी उन्हें किसी और चीज से नहीं मिलेगी। उन्होंने कई सालों से ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो सके। आपको बता दें कि जब एबी डिविलियर्स आईपीएल में RCB के लिए खेल रहे थे तब टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन टीम खिताब नहीं जीत पाई थी।

IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है RCB

आईपीएल 2025 में RCB के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 मैचों में उन्हें जीत मिली है, वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये तीनों ही मुकाबले RCB अपने घर पार हारी है। टीम के खाते में 16 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में इस वक्त टॉप 2 में बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनते नहीं देखना चाहता भारतीय दिग्गज, अब बताई बड़ी वजह

RCB vs KKR मैच पर बारिश का साया, अगर रद्द हुआ मुकाबला होगा किस टीम को होगा नुकसान, जानें यहां

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV