Source :- NEWS18

रेखा. अपने आप में एक फिल्म, एक कहानी, एक दास्तां हैं. जिन्होंने न सिर्फ हिंदी सिनेमा में योगदान दिया बल्कि खूबसूरती की मिसाल भी पेश की. उनकी एक कहानी का किस्सा हमेशा अमिताभ बच्चन के साथ भी याद किया जाता है. तो एक किस्सा उनकी शादी का भी है. उनकी शादी बहुत छोटी और दर्दनाक रही. ऐसा रिश्ता, जिसके बारे में सोचकर भी हैरानी होती है. लेकिन बहुत से लोग ये सवाल करते हैं कि आखिर रेखा ने दोबारा शादी क्यों नहीं की? जो रेखा अपनी मांग से कभी सिंदूर नहीं हटने देतीं, उन्होंने आखिर क्यों दोबारा घर नहीं बसाया. तो एक बार उन्होंने इस बारे में बात की थी. चलिए बताते हैं वो किस्सा.

रेखा ने छोटी सी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. परिवार की जिम्मेदारी तले वह इतना तब चुकी थीं कि उन्हें अपने बारे में कभी दो पल सोचने समझने को भी नहीं मिले. सबसे बड़ी बदनसीबी तो ये थी कि रेखा को कभी पिता का नाम तक नहीं मिला.

रेखा ने झेला अकेलापन

जो रेखा की मां के साथ हुआ, कुछ ऐसा ही अकेलेपन का दर्द रेखा ने भी झेला. करियर के दौरान रेखा का नाम कई सितारों के साथ जोड़ा गया. अक्षय कुमार से लेकर विनोद मेहरा संग उनके बारे में काफी कुछ कहा जाता रहा. अमिताभ बच्चन संग भी रेखा को लेकर खूब चटपटी खबरें परोसी जातीं. इन सब गॉसिप्स के बीच साल 1990 में रेखा ने बड़ा फैसला लिया. घर बसाने का. मगर उन्होंने ये कभी सोचा भी नहीं था कि इस फैसले के बाद भी उनकी तन्हाई कम नहीं होने वाली.

शादी तो हुई लेकिन हो गई पति की मौत
साल 1990 में रेखा ने दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ शादी की. लेकिन ये शादी सालभर भी न चल सकी. क्योंकि मुकेश का निधन हो गया. उन्होंने खुदकुशी कर ली थी. जब ये घटना हुई तो भी रेखा को लोगों ने कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जहां एक तरफ वह जिंदगी में फिर से अकेली हो गई थीं तो दूसरी ओर लोग उनपर तोहमत लगाने में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे.

70 की उम्र में भी अकेली
रेखा ने इसके बाद दोबारा कभी शादी नहीं की. अब वह 70 के करीब पहुंच चुकी हैं. लेकिन उन्होंने न तो कभी घर बसाया न ही किसी पार्टनर के साथ रहीं. आज वह मुंबई में अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ रहती हैं.

क्यों नहीं की रेखा ने दूसरी शादी
एक बार पुराने इंटरव्यू में रेखा ने बताया था कि आखिर उन्होंने क्यों दोबारा शादी नहीं की. क्यों अकेले रहने को ही चुना. उनका एक वाक्य ही उनके दिल के भार को बयां कर देता है.’रेडिफ’ को दिए इंटरव्यू रेखा ने कहा, ‘मैं अब किसी और को खोना नहीं चाहती हूं.’

बच्चे पैदा करने पर भी बोलीं
रेखा ने आगे कहा, ‘भले ही मुझे बच्चे पैदा करने के लिए कोई पति मिल भी जाए. लेकिन ये मेरी जिंदगी के मूल्यों के लिए सही नहीं होगा. मैं ऐसी औरत नहीं हूं जो खुद को सिर्फ एक इंसान के लिए कुर्बान कर दूं. अगर मेरा बच्चा होता भी तो मेरा पूरा ध्यान उस पर चला जाता. मैं फिर शायद किसी और को न समय दे पाती न ही ऊर्जा.’

असल जिंदगी में देवर-भाभी, कभी किया था फिल्म में दोनों ने टूटकर रोमांस, ये है प्रभास की हीरोइन, पहचाना कौन?

अगर रेखा का पार्टनर होता तो…
रेखा ने ये भी बताया कि अगर वह किसी रिश्ते में आती तो वह बिल्कुल खुद को झोंक देती हूं. उन्होंने कहा, ‘मैं एक ऐसी पर्सनैलिटी हूं जो रिश्ते में सबकुछ देती हूं. मैं उनका बिस्तर बनाती, उनके कपड़े चुनती, उनका ख्याल रखती, उनका लंच पैक करती और उनका खूब ख्याल रखती.’ रेखा ने ये भी माना था कि वह अपने फैंस के प्रति ईमानदार हैं. अगर उनकी जिंदगी में कोई होता तो वह स्वीकार करने से कभी हिचकती नहीं.

SOURCE : NEWS18