Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : AP
डेवाल्ड ब्रेविस और कामेंदु मेंडिस

क्रिकेट की दुनिया में आपने कैच तो कई देखे होंगे, लेकिन आईपीएल में शुक्रवार को जैसा कैच पकड़ा गया, वो शायद पहले कभी नहीं देखा होगा और पता नहीं आगे देख भी पाएंगे, या नहीं। ये ऐसा कैच था, जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान रह गई, किसी को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हुआ कि ये कैच हो गया है। ये कैच पकड़ सनराइजर्स हैदराबाद के कामेंदु मेंडिस ने और आउट होने वाले बल्लेबाज थे डेवाल्ड ब्रेविस, जो इस मैच में चेन्नई के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं। आउट होने से पहले डेवाल्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। 

ताबड़तोड़ रन बनाए जा रहे थे डेवाल्ड ब्रेविस

चेन्नई बनाम हैदराबाद मैच में सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। जब पारी के 12 ओवर समाप्त हुए तो चेन्नई ने पांच विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। यही वो वक्त था, जब चेन्नई को तेजी से रन बनाने थे। क्रीज पर शिवम दुबे और डेवाल्ड ब्रेविस थे, दोनों अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने और पहचाने जाते हैं। इसी बीच पारी का 13वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल, जो अपनी विविधता के लिए जाने जाते हैं। इस ओवर की चौथी बॉल पर डेवाल्ड ब्रेविस ने एक करारा छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी बॉल पर भी उन्होंने यही करने का प्रयास किया। 

कामेंदु मेंडिस ने पकड़ा आश्चर्चजनक करने वाला कैच 

ओवर की आखिरी बॉल ऑफ स्टंप के कुछ बाहर थी। ब्रेविस ने उस पर एक बड़ा शॉट खेला। इससे पहले की बॉल सीमा रेखा के बाहर जा पाती बीच में कामेंदु मेंडिस आ गए। वे लॉन्ग-ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे। कामेंदु अपनी बाई ओर भागे और फुल स्ट्रेच कर छलांग लगाा दी, बॉल उनके हाथ में आ गई और वहीं चिपक गई। उस वक्त स्टेडियम में ऐसा कुछ नजारा था कि जिसने भी देखा वो हैरान रह गया। किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। कामेंदु मेंडिस दोनों हाथ से गेंदबाजी करने ​के लिए जाने जाते हैं। वे बाएं और दाएं हाथ से ​बॉलिंग करते हैं। ये कैच कुछ ऐसा ही था, जैसे फुटबॉल का गोलकीपर गोल रोकने के लिए ​फुटबॉल पर टूट पड़ता है। कैच लेने के बाद पूरे मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ जश्न मनाने में व्यस्त हो जाते हैं। खुद बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी इस कैच से अचंभित नजर आए। हालांकि उनकी पारी समाप्त हो चुकी थी।

डेवाल्ड ब्रेविस कर रहे हैं सीएसके के लिए डेब्यू

आउट होने से पहले डेवाल्ड ने 25 बॉल पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, इसमें एक चौका और चार छक्के शामिल रहे। इससे पहले के सीजन में डेवाल्ड ​ब्रेविस मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन वहां उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। इस बार वे नीलामी के दौरान खरीदे नहीं गए थे, लेकिन जब गुरजपनीत बाहर हो गए तो उनकी जगह सीएसके ने उन्हें अपने पाले में कर लिया। वे इस साल का अपना पहला ही मुकाबला खेल रहे हैं। डेवाल्ड को साउ​थ अफ्रीका का उभरता हुआ सितारा माना जा रहा है, उनकी तुलना महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से होती है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV