Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/22/1200x900/Box_Office_Clash_1745327408778_1745327412727.jpg

बॉक्स ऑफिस फिल्मों की रिलीज डेट को लेकर अक्सर मेकर्स में टफ कॉम्पटिशन रहता है। किसी त्योहार या अन्य खास तारीख जिस पर फिल्म के चलने का चांस ज्यादा रहता है, उसे हर फिल्ममेकर पहले से बुक कर लेना चाहता है। साल 2026 के अगस्त महीने को लेकर भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। मंगलवार को कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘नागजिला’ का अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज किया गया जिसके साथ ही साफ हो गया है कि यह फिल्म 14 अगस्त 2026 को रिलीज होगी। लेकिन कहानी में छोटा सा ट्विस्ट है।

अगस्त में इन तीन फिल्मों के क्लैश का है चांस

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया-2’ और ऋतिक रोशन की ‘कृष-4’ के मेकर्स भी अपनी फिल्में अगस्त में इसी तारीख को लाना चाहते हैं। हालांकि इन दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट अनाउंस नहीं की हैं, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में इसी डेट पर ‘कृष-4’ और ‘भेड़िया-2’ के आने का चांस है। अब कयास यह भी है कि क्योंकि ये दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं, और दोनों की यूनिवर्स की अपनी फैन फॉलोइंग है, तो ऐसे में मेकर्स क्लैश करने से बचेंगे।

कार्तिक आर्यन ने किया इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट

लेकिन क्या वाकई ऐसा होगा? यह तो वक्त ही बताएगा। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘नागजिला’ की बात करें तो अनाउंसमेंट वीडियो में बताया गया है कि यह एक इच्छाधारी नाग की कहानी होगी। फिल्म के मोशन पोस्टर से यह काफी फन मूवी मालूम दे रही है। कार्तिक आर्यन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिक्चर। फन फैलाने आ रहा हूं मैं। प्रेमदेश्वर प्यारे चंद। बात ऋतिक रोशन की फिल्म की करें तो कृष-4 भी पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।

स्त्री यूनिरवर्स का हिस्सा है वरुण धवन की फिल्म

वरुण धवन की ‘भेड़िया-2’ का भी दर्शकों को इंतजार रहेगा क्योंकि यह दिनेश विजान के ‘स्त्री’ यूनिवर्स की फिल्म है। फिल्म का पहला पार्ट लोगों को काफी पसंद आया था, अब क्या दूसरे पार्ट के जरिए मेकर्स फिर एक बार दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएंगे या नहीं। यह तो वक्त ही बताएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN