Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 18, 2025, 20:21 IST

Saif Ali Khan News: एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर पर हुए हमले को लेकर उनके दोस्त-परिवार के साथ फैंस भी चिंतित हैं. अस्पताल में भर्ती एक्टर की खैरियत के लिए शनिवार 18 जनवरी को राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की…और पढ़ें

सैफ अली खान ने बहादुरी से हमलावर का सामना किया था.

हाइलाइट्स

  • सैफ अली खान के लिए अजमेर में दुआ.
  • सैफ अब खतरे से बाहर हैं. वे अस्पताल में भर्ती हैं.
  • पुलिस हमलावर को ढूंढ रही है.

नई दिल्ली: सैफ अली खान के चिंतकों ने उनकी सेहत और लंबी आयु के लिए अजमेर दरगाह में दुआ मांगी और आयत-ए-करीमा पढ़ी. दरगाह शरीफ अजमेर में बॉलीवुड के खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने सैफ अली खान के लिए दुआ करने के साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा, ‘आज दरगाह में बॉलीवुड के सितारे सैफ अली के लिए दुआ की गई. नवाज उन पर करम फरमाएं. ख्वाजा साहब के चाहने वालों ने सैफ भाई के सेहत और जल्द से जल्द ठीक हो जाने के लिए दुआ की. हम सबने उनके लिए अर्जियां की और धागे भी बांधे.’

सैफ अली अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वह अब खतरे से बाहर हैं. हालांकि, उन्हें अभी आराम की जरूरत है. मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती एक्टर का हालचाल जानने के लिए बेटी सारा अली खान, बहन सोहा अली खान समेत अन्य फिल्मी सितारे अस्पताल के बाहर नजर आए. सैफ अली से मिलने अस्पताल पहुंचीं बेटी सारा अली खान के साथ सैफ की बहन अभिनेत्री सोहा अली खान, उनके पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया भी नजर आईं.

Saif Ali Khan, Saif Ali Khan attacker arrested, Saif Ali Khan news, Saif Ali Khan attacker, Saif Ali Khan health update, Saif Ali Khan latest News, Saif Ali Khan Film, Saif Ali Khan stabbing incident, Saif Ali Khan Lilavati Hospital, news saif ali khan, Bollywood actor, सैफ अली खान, सैफ अली खान न्यूज, सैफ अली खान फिल्म

(फोटो साभार: IANS)

जांच में जुटी है मुंबई पुलिस
फिल्म निर्माता जय शेवक्रमणी और मैडॉक फिल्म्स के प्रमुख दिनेश विजान भी लीलावती अस्पताल के बाहर नजर आए. सैफ अली की पत्नी-अभिनेत्री करीना कपूर भी उनसे मिलने पहुंची थीं. सैफ पर हमला करने वाला आरोपी घटना के बाद दादर चला गया था. आरोपी ने कप्तान खाना इलाके में एक मोबाइल शॉप से ​​हेडफोन खरीदा था. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम दुकान पर पहुंची, जहां उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और दुकानदार से पूछताछ की. हालांकि, दुकानदार ने कहा क‍ि उसे हमले के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

बेहद आक्रामक था हमलावर
पुलिस ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा को भी ढूंढ निकाला, जि‍सने हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया था. उसका बयान बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया. करीना कपूर ने भी मामले पर पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया.उन्होंने कहा कि जैसे ही हमला हुआ, उन्होंने अपने बच्चों तैमूर, जेह और उनके नौकर को सुरक्षा के लिए 12वीं मंजिल पर भेज दिया. करीना कपूर ने बताया कि हमलावर ने उनके घर से कुछ भी नहीं चुराया. अभिनेत्री ने कहा कि वह बेहद आक्रामक था और उसने बार-बार सैफ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, जबकि सैफ ने बहादुरी से खुद का बचाव करने का प्रयास किया.

homeentertainment

अजमेर दरगाह में जुटे सैफ अली खान के फैंस, सेहत और लंबी आयु के लिए मांगी दुआ…

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18