Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 16:09 IST

अब भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम हो गया हो लेकिन भारतीय पर्यटक और ट्रैवल कंपनियां तुर्किये और अजरबैजान का बॉयकट कर रही हैं.

आर्मेनिया में अंडरग्राउंड बेकिंग होती है और यहां लोग ब्रेड खाना खूब पसंद करते हैं (Image-Canva)

हाइलाइट्स

  • भारतीय पर्यटक अब आर्मेनिया का रुख कर रहे हैं.
  • आर्मेनिया में चर्च, वाइन और नेचर वॉक आकर्षण हैं.
  • आर्मेनिया का ई-वीजा 3-5 दिन में मिल सकता है.

Armenia tourism: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान जब तुर्किये और अजरबैजान ने पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया तो भारतीय पर्यटक गुस्सा हो गए. अब वह इन दोनों देशों को घूमने का प्लान कैंसिल कर रहे हैं. कई लोगों ने तो बुकिंग तक करा दी थी. सोशल मीडिया पर इसके लिए मुहिम भी शुरू हो चुकी है. भारतीयों के बीच अजरबैजान और तुर्किये घूमने का क्रेज हमेशा से रहा है. अगर आपने भी यहां घूमने का सोचा था तो इसकी जगह आर्मेनिया का प्लान बनाएं.

आर्मेनिया के चर्च हैं खास
आर्मेनिया बेहद खूबसूरत देश है. यहां की संस्कृति और लोग बिल्कुल अजरबैजान और तुर्किये की तरह ही हैं. इस देश का बॉर्डर भी इन दोनों से लगता है. यह पश्चिमी एशिया में बसा भले ही छोटा-सा देश हो लेकिन यहां की संस्कृति बहुत प्राचीन है. यह देश यूरोप की झलक भी देता है. यहां की 97% आबादी ईसाई समुदाय की है इसलिए आपको यहां पुराने जमाने के चर्च समेत कई ऐतिहासिक स्मारक देखने को मिलेंगे जो अर्मेनियाई संस्कृति को बताते हैं. इतिहासकार मानते हैं कि दुनिया का सबसे पहला चर्च 4वीं शताब्दी में यहीं बनाया गया था जिसका नाम होली एत्चमिआदजिन (Holy Etchimiadzin) है.

जन्नत से कम नहीं है यह देश
आर्मेनिया परियों के शहर जैसा देश है. यहां प्रकृति बहुत मेहरबान है. यहां के जंगलों में घूमना, पहाड़ों पर हाइकिंग करना, सर्दी में स्कीइंग का मजा लेना और पैराग्लाइडिंग से इस देश का 360 डिग्री व्यू देखना जिंदगी में कभी भूला नहीं जा सकता. यहां की सावन झील मीठे पानी की झील है जो बेहद खूबसूरत है. यहां नेचर वॉक करने का अपना अलग ही मजा है. आर्मेनिया की राजधानी येरेवन में दिलिजन नेशनल पार्क है जो नेचर लवर्स के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

If you are boycotting travel to Turkey and Azerbaijan then plan for Armenia

आर्मेनिया की राजधानी येरवान को पिंक सिटी कहते हैं क्योंकि यहां की बिल्डिंग वॉल्केनिक रॉक से बनी हैं (Image-Canva)

दुनिया की बेस्ट वाइन बनती है
विदेशों में लोग वाइन बहुत शौक से पीते हैं. आर्मेनिया की वाइन बेस्ट होती है. यह दुनिया का सबसे पुराना देश है जहां वाइन बननी शुरू हुई. इस देश के अरारत पहाड़ पर अच्छे किस्म के अंगूर उगते हैं जिससे यहां वाइन बनती है. माउंट अरारत इस देश का राष्ट्रीय प्रतीक है. दरअसल इस पहाड़ को उपजाऊ माना जाता है इसलिए लोग इस पहाड़ की पूजा करते थे. इस पहाड़ ने अर्मेनिया को जोरदार भूकंप से बर्बाद होने से बचाया है इसलिए अर्मेनियाई लोग इसे अपना सुरक्षा कवच भी मानते हैं. यह पहाड़ आर्मेनिया और तुर्किये के पूर्वी बॉर्डर पर है इसलिए इसका कुछ छोटा हिस्सा ही आर्मेनिया के पास है.

ऐसे करें प्लान
आर्मेनिया घूमने का सबसे अच्छा मौसम मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर है. सर्दियों में यहां बहुत सर्दी पड़ती है. यहां के लोकल लोग बहुत फ्रेंडली हैं और यहां का ट्रांसपोर्ट सिस्टम भी अच्छा है इसलिए यात्रा करने में दिक्कत नहीं होगी. भाषा समझने में परेशानी हो सकती है इसलिए गूगल ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करें. भारतीय इस देश को घूमने के लिए ऑनलाइन वीजा अप्लाई कर सकते हैं. ई-वीजा के लिए पासपोर्ट की कॉपी, होटल बुकिंग, मेडिकल इंश्योरेंस, फ्लाइट बुकिंग और फोटो को वीजा फीस के साथ अपलोड करना होता है. 3 से 5 दिन में वीजा अप्रूव हो सकता है. यहां 1 व्यक्ति 30 से 50 हजार में पूरा देश घूम सकता है.

About the Author

authorimg

Aishwarya Sharma

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें

Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homelifestyle

अजरबैजान-तुर्की घूमने का प्लान कर दिया है कैंसिल! इस बजट फ्रेंडली देश को चुने

और पढ़ें

SOURCE : NEWS 18