Source :- LIVE HINDUSTAN

कंपनी के शेयर आज करीबन 2% तक गिरकर 60.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
अडानी समूह की इस कंपनी को हुआ बड़ा घाटा, शेयर बेचने की होड़, ₹60 पर आया भाव

Sanghi Industries Share: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच आज सोमवार को अडानी समूह की कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज करीबन 2% तक गिरकर 60.05 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे मार्च तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, चौथी तिमाही में कंपनी का नेट घाटा बढ़ गया है, जबकि रेवेन्यू में साल-दर-साल बढ़ोतरी हुई। सीमेंट निर्माता ने Q4 FY25 में ₹117 करोड़ का कुल घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज ₹19 करोड़ के घाटे से काफी अधिक है।

17% से अधिक बढ़ा रेवेन्यू

मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 17.6% बढ़कर ₹335.2 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹285 करोड़ था। हालांकि, लाभप्रदता दबाव में थी, ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) से पहले की आय 38% घटकर ₹36.3 करोड़ रह गई, जो एक साल पहले ₹58.6 करोड़ थी। परिचालन मार्जिन में भी भारी गिरावट आई, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के 20.6% से घटकर 10.8% रह गया, जो उच्च इनपुट लागत और प्रतिस्पर्धी दबावों के कारण उत्पन्न हुआ।

ये भी पढ़ें:हर खरीददारी पर मिलेगा 2% तक मुफ्त सोना, अक्षय तृतीया पर धांसू ऑफर
ये भी पढ़ें:₹25 के शेयर को खरीदने की मच गई लूट, 13% चढ़ गया भाव, एक ऐलान का असर

अडानी समूह ने किया था टेकओवर

बता दें कि सांघी इंडस्ट्रीज में अंबुजा सीमेंट्स की 58 फीसदी से ज्यादा इक्विटी हिस्सेदारी है। कंपनी ने दिसंबर 2023 में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया था। अडानी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज और पेन्ना सीमेंट का अबुंजा सीमेंट में मर्जर करने का ऐलान किया था। इस समय कंपनी के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इस साल अब तक शेयर में 1.27% की गिरावट आई है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN