Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/17/1200x900/dddrfsderghg_1747495080092_1747495083654.jpgमां बनने के करीब दो महीनों बाद अथिया शेट्टी ने शेयर की क्रिकेटर पति केएल राहुल और बेटी इवारा के साथ तस्वीरें। एक खास तस्वीर पर फैंस ने भेजा खूब सारा प्यारा।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी इवारा अब दो महीने की होने वाली हैं। इस खास मौके पर स्टार कपल ने बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाते हुए न सेलिब्रेट किया है अथिया ने बेटी के जन्म के बाद आज पहली बार कई तस्वीरें शेयर की हैं। बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए, प्यारा सा केक,एक बेबी हेयर ब्रश जिस पर इवारा लिखा हुआ है। इसके अलावा कई खूबसूरत तस्वीरें हैं और फैंस स्टार कपल को खूब सारा प्यारा भेज रहे हैं।
अथिया शेट्टी ने शेयर की तस्वीरें
अथिया शेट्टी ने बेटी इवारा के पैरों की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है। इसके अलावा इवारा के नाम की कई सारी नई चीज़ें घर में आई है। कमल के फूलों का गुलदस्ता है। एक खूबसूरत शाम, पापा राहुल के हाथों में इवारा। बेटी के नाम का केक। तस्वीरें देखकर लग रहा है जैसे दोनों किसी वेकेशन पर हैं। देखिए ये तस्वीरें-
सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों की सीरीज में सबसे ज्यादा तीसरे नंबर वाली फोटो पर रिएक्ट किया है। इस तस्वीर में केएल राहुल के हाथों में बेटी इवारा को देखा जा सकता है। हालांकि, चेहरे की झलक नहीं दिखाई गई है।
दो साल बाद घर में गूंजी किलकारी
बता दें, केएल राहुल और अथिया ने 23 जनवरी 2023 अपने लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप को नाम देते हुए शादी कर ली थी। अब शादी दो सालों बाद स्टार कपल ने बेटी का स्वागत किया है। दोनों ने पिछले साल नवंबर में जानकारी दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं। अथिया अधिकतर समय पति केएल राहुल के साथ उनकी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान उनके साथ ही रहीं थीं। प्रेग्नेंसी के आखिरी के महीनों में उन्हें परिवार के साथ देखा गया। आईपीएल के शुरुआती समय में 24 मार्च को एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद के बाद ये तस्वीरें पहली बार शेयर की गई हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN