Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/04/1200x900/MixCollage-04-May-2025-09-54-AM-7090_1746332679490_1746332693934.jpgबाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। बाबिल का इस वीडियो को देखकर फैंस उनको लेकर काफी परेशान हो रहे हैं।

बाबिल खान अपने पिता इरफान की तरह बेस्ट एक्टर बनना चाहते हैं। वैसे बाबिल के काम को काफी पसंद भी किया जाता है। फैंस भी उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं। अब बाबिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर जिसमें वह बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बात कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को शेयर करने के बाद बाबिल ने उसे डिलीट कर दिया। लेकिन रेड्डिट पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या बोले बाबिल
वीडियो में बाबिल बोलते हैं कि कई लोग हैं जैसे शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल और आदर्श गौरव। कई हैं और भी कई नाम हैं। बॉलीवुड काफी खराब है। बॉलीवुड काफी रूड है।
वहीं दूसरे वीडियो में बाबिल बोलते हैं कि बॉलीवुड सबसे फेक इंडस्ट्री है। लेकिन कुछ लोग हैं जो चाहते हैं बॉलीवुड बेहतर हो, लेकिन यह बकवास है। वीडियो के एंड में वह रोते हुए भी दिखते हैं।
फैंस परेशान
वीडियो पर लोग काफी परेशान हो रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो बाबिल ऐसा बोल रहे हैं। एक ने यह भी लिखा कि जब नेपो किड ऐसा बोल रहे हैं तो सोचो बाकी का क्या होगा।
इरफान को याद कर हुए थे इमोशनल
बता दें कि कुछ दिनों पहले इरफान की 5वीं डेथ एनिवर्सरी पर बाबिल ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की थी इरफान के साथ। उन्होंने लिखा था, आपके साथ और आपके बाद भी लाइफ चल रही है। जल्द मैं वहां आऊंगा। आपके साथ, आपके बिना नहीं और हम फिर हम साथ में भागेंगे और उड़ेंगे। आपको टाइट गले लगाऊंगा और रोने भी वाला हूं जैसा पहले होता था। आई मिस यू।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN