Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/25/1200x900/krushal_aahuja_1745574354448_1745574360357.pngस्टार प्लस के सीरियल झनक में लीप की खबरें आ रही थीं। अब शो के एक्टर कृषाल आहूजा ने शो में चार साल का लीप आने की बात कंफर्म की है। हालांकि, उन्होंने स्टोरीलाइन को लेकर कुछ नहीं बताया।

स्टार प्लस के सीरियल झनक के फैंस बेसब्री से अनिरुद्ध और झनक की शादी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, फैंस की ये इच्छा एक बार फिर अधूरी रह जाएगी। अर्शी एक बार फिर झनक की लाइफ में तूफान लेकर आई है। वो बोस परिवार में पुलिस के साथ पहुंची है। झनक में चल रहे इस बवाल के बीच शो में लीप आनेवाला है। मेकर्स ने लीप के बाद का झनक और अनिरुद्ध का लुक भी रिवील कर दिया है।
शो के लीप पर क्या बोले कृषाल आहूजा
टीवी सीरयल में अनिरुद्ध का किरदार निभा रहे कृषाल आहूजा ने शो में चार साल के लीप को कंफर्म किया है। इंडिया फोर्म्स से खास बातचीत में कृषाल ने कहा उन्हें सीरियल की आनेवाली स्टोरीलाइन के बारे में कोई अंदाजा नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं बस फ्लो के साथ जा रहा हूं क्योंकि मैं शो और प्रोडक्शन से कमिटेड हूं।”
झनक का बदला लुक
शो का जो नया प्रोमो आया है उसमें झनक बिल्कुल बदली हुई नजर आ रही है। उसने साड़ी पहनी हुई है, चोटी बनाई हुई है और बिंदी लगाए है। इतना ही नहीं, झनक शो के नए प्रोमो में भोजपुरी भाषा में बोलती नजर आ रही है।
क्यों नहीं हो पाई झनक और अनिरुद्ध की शादी?
अनिरुद्ध को देखकर लग रहा है कि वो कोई बड़ा बिजनेसमैन बन गया है। झनक जिस जगह पर लेबर का काम कर रही होती है, अनिरुद्ध वहीं आता है। प्रोमो से ये तो साफ समझ आ रहा है कि अनिरुद्ध और झनक की शादी नहीं हो पाई है। हालांकि, फैंस को अब ये जानने में दिलचस्पी है कि आखिर झनक ने अपना पूरा जीवन जीने का अंदाज क्यों बदल लिया है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN