Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/22/1200x900/JHANAK_ANIRUDH_22_1737530779897_1737530792559.png

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध को पता चल चुका है कि झनक अवनी बनकर विहान के यहां रह रही है। वो झनक से इस बारे में सवाल भी करता है, लेकिन झनक उसे कोई भी जवाब देने से मना कर देती है। वहीं, झनक को ढूंढते हुए पुलिस पारेख परिवार पहुंच चुकी है। हालांकि, झनक की सास उसे अपना चेहरा दिखाने से मना कर देती है। अनिरुद्ध भी झनक को बचाने के लिए झनक का साथ देता है। वो विहान को भी समझाता है कि झनक उसके लिए बहुत अच्छी लड़की है। विहान भी पुलिसवालों के सामने झनक का साथ देगा।

विहान का सवाल सुनकर हैरान रह जाएगी झनक

पारेख परिवार से जब पुलिस चली जाएगी तो अनिरुद्ध अपनी वापसी की तैयारी करने लगेगा। अनिरुद्ध जब अपनी पैकिंग कर रहा होगा तब वहां झनक अनिरुद्ध से बात करने पहुंचेगी। झनक जब बात कर रही होगी तभी विहान वहां आ जाएगा। झनक कहेगी कि वो अनिरुद्ध को कुछ सामान देने आई थी। विहान झनक से तब कहेगा कि वो सामान देने आई थी या जिसे वो पहले से जानती है, उससे अकेले में बात करने आई थी। झनक विहान की बात सुनते ही हैरान हो जाएगी।

अर्शी ने दिया बिपाशा को जवाब

इधर बोस हाउस में मिमी की शादी की बात चल रही है। शादी में पैसों का इंतजाम कैसे होगा, इसे लेकर घर में चर्चा हो रही है। इस दौरान बिपाशा अनिरुद्ध पर तंज कसेगी। अर्शी बिपाशा की बात सुनकर उसे करारा जवाब देगी। अर्शी का जवाब सुनकर बिपाशा भी हैरान रह जाएगी। इसके बाद, वो अर्शी को अनिरुद्ध के खिलाफ भड़काने की कोशिश करेगी।

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पारेख परिवार के बच्चों के कहने पर झनक उन्हें डांस करके दिखाएगी। विहान की छोटी भाभी झनक को डांस करता देख लेंगी। वो झनक को फंसाने का प्लान बना लेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि झनक इस स्थिति को कैसे हैंडल करेगी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN