Source :- LIVE HINDUSTAN

Virat Kohli Anushka Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उनके साथ फोटो पोस्ट कर रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर विराट कोहली ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, लिखा रोमांटिक कैप्शन

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए खास पोस्ट शेयर की है। दरअसल, आज अनुष्का का 37वां जन्मदिन है। ऐसे में विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ फोटो एक अनदेखी फोटो पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इतना ही नहीं, उनके लिए रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है।

‘मेरी पूरी दुनिया’ – विराट

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के साथ खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी जीवनसाथी, मेरी सबसे सेफ प्लेस, मेरी बेस्ट हाफ और मेरी पूरी दुनिया — तुम हमारे जीवन की रोशनी हो, जो हर दिन हमें सही राह दिखाती है। हम सब तुमसे बहुत सारा प्यार करते हैं और ये प्यार हर दिन बढ़ता चला जाता है। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी जान अनुष्का शर्मा @anushkasharma।”

यहां देखिए विराट की पोस्ट

विराट कोहली ने अचानक से डिलीट की कई सारी पोस्ट

विराट कोहली ने ये पोस्ट शेयर करने से पहले अपने इंस्टाग्राम फीड को साफ किया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फीड से वो सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे जो किसी भी तरह से ब्रांड से जुड़े थे। विराट के यूं अचानक पोस्ट डिलीट करने के फैसले ने लोगों को चौंका दिया। बता दें, विराट ने कई बार इंटरव्यूज में कहा है कि वह सोशल मीडिया पर चीजें पोस्ट करने की बजाए अपने खेल और परिवार को समय देना पसंद करते हैं। शायद इसलिए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम फीड को साफ करने का फैसला लिया।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN