Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 29, 2025, 15:39 IST

Paresh Rawal On Mother Death: श्रीलंका में ‘रेडी’ की शूटिंग के दौरान परेश रावल की मां का निधन हो गया था. उस वक्त खबर आई कि वह सलमान खान के कहने पर मां के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए थे. अब परेश रावल ने इस झू…और पढ़ें

मां के निधन के बाद छपी झूठी खबर की परेश रावल ने खोली पोल.

हाइलाइट्स

  • परेश रावल ने मां के निधन पर झूठी कहानी का खुलासा किया.
  • क्या मां के अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहते थे परेश रावल?
  • परेश रावल ने मां के निधन के बाद भी जारी रखी थी शूटिंग.

नई दिल्ली. परेश रावल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में से एक हैं. हर किरदार में वह आसानी से ढल जाते हैं. हाल ही में परेश रावल ने अपनी मां के निधन के बाद फैलाई गई झूठी कहानी के बारे में खुलासा किया. साल 2010 में उनकी मां के निधन का निधन हो गया था. उस वक्त एक्टर श्रीलंका में फिल्म ‘रेडी’ की शूटिंग कर रहे थे. एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया कि परेश रावल शूटिंग छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं थे, सलमान ने उन्हें मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मनाया था.

The Lallantop से बात करते हुए परेश रावल ने कहा, ‘जिसने खबर लिखवाई, उसने किसी को खुश करने के लिए किया था . सलमान ऐसा कभी नहीं करेंगे. मुझे अच्छी तरह याद है कि सलमान खान ऐसा नहीं करेगा. मैं सलमान खान के परिवार को अच्छी तरह जानता हूं, उनका परिवार सच्चे दिल वाला है.’

परेश रावल ने बताया झूठी कहानी का पूरा सच
परेश ने दावा किया कि यह कहानी पूरी तरह से झूठी थी, लेकिन स्वीकार किया कि उनके परिवार के कई सदस्य इस पर विश्वास कर बैठे थे और फिर उनसे सवाल करने लगे. उन्होंने कहा, ‘घर में सगे वाले तो पढ़ते हैं ना? उन्होंने कहा ये क्या किया तूने, तुम्हारी मां है वो.’ बाद में परेश को पता चला कि यह कहानी किसने लिखी थी.’ उन्होंने बताया, ‘मैंने उस बंदे को कहा था कि अगर तू मेरे हाथ में आ गया, तो मर जाएगा. गंदा खेल खेला गया था.’

अंग्रेज का बच्चा… फिरंगी… नील नितिन मुकेश का खुलासा, क्या-क्या बोलते थे लोग? बॉलीवुड में झेलीं मुश्किलें

शूटिंग के दौरान मिली थी मां के निधन की खबर
डॉक्टर ने परेश रावल से कहा था कि वह तीन दिन की शूटिंग के लिए जा सकते हैं, क्योंकि उनकी मां लाइफ सपोर्ट पर थीं और ठीक हो जाएंगी. हालांकि, उनकी मां का निधन तब हो गया, जब वह श्रीलंका में शूटिंग के लिए शहर से बाहर गए थे.

57 साल पुरानी फिल्म का वो हिट गाना, जिसने समझाई जिंदगी की अहमियत, दिल टूटे आशिकों के लिए साबित हुआ वरदान

कुछ भी सोच नहीं पा रहे थे परेश रावल
परेश रावल ने कहा, ‘मैं श्रीलंका में था, जब मेरी बहन ने मुझे बताया कि हमारी मां अब नहीं रहीं और मैंने तुरंत लौटने का फैसला किया. वहां से रात को 3 बजे एक ही फ्लाइट है. मुझे उस वक्त कुछ सूझ नहीं रहा था. मैंने सोचा कि अगर कुछ सीन है, तो कर लेता हूं. वरना मैं मर जाऊंगा. इसके बाद मैंने महेश मांजरेकर के साथ एक छोटा सा सीन शूट किया.’ दरअसल, उस स्थिति से परेश रावल अपना ध्यान हटाना चाहते थे.

homeentertainment

अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहते थे परेश? अब एक्टर ने बताया सच

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18