Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 04, 2025, 21:50 IST

फोटो में परेश रावल संग नजर आ रही ये बच्ची आज हिट की गारंटी हैं. अपने हर रोल से वह तहलका मचा देती हैं. ये बच्ची आज बिना किसी हीरो के अपने दम पर ब्लॉकबस्टर दे चुकी हैं. इतना ही नहीं ये बच्ची आज रईस खानदान की बहू …और पढ़ें

फोटो देखकर फैंस भी हार बैठेंगे दिल

हाइलाइट्स

  • आलिया भट्ट ने डेब्यू के लिए 16 किलो वजन घटाया था.
  • आलिया भट्ट आज बिना हीरो के ब्लॉकबस्टर दे चुकी हैं.
  • आलिया भट्ट रणबीर कपूर की पत्नी हैं.

नई दिल्ली. फोटो में नजर आ रही इस क्यूट बच्ची ने बॉलीवुड में एक स्टार किड के रूप में एंट्री ली थी, लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट से खुद को इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में शुमार कर लिया. अपने चुलबुले अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने वाली ये एक्ट्रेस धीरे-धीरे सुपरस्टार बनकर उभरी हैं.

ये क्यूट सी बच्ची कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. एक ग्लैमरस हीरोइन से लेकर हिट की गारंटी बनने तक का उनका सफर बहुत शानदार रहा है. आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में उनके बचपन के दिनों की तस्वीरों को शेयर की है.

मनोज कुमार ने निकाली थी टॉप एक्ट्रेस की हेकड़ी, सेट पर फूट-फूट कर रोई थीं नई-नवेली दुल्हन, अजीबोगरीब थी वजह

डेब्यू फिल्म से घटाया था 16 किलो वजन
आलिया ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए करीब 16 किलो वजन घटाया था. और खास बात यह थी कि आलिया ने ये वजन महज तीन हफ्तों में कम किया था। उस वक्त उनका वेट करीब 67 किलो था. फिल्म के लिए आलिया के साथ ही करीब 400 लड़कियों ने ऑडिशन दिया था.

सोनी राजदान ने शेयर की खूबसूरत फोटो
महेश भट्ट की पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और आलिया की छुट्टियों की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के साथ सोनी राजदान ने कैप्शन में लिखा, “आलिया और मेरे द्वारा साझा की गई यात्रा की यादें. पहली कैंडिड तस्वीर में छोटी आलिया कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस खास पल को फिर से याद करते हुए, सोनी राजदान ने तस्वीर पर लिखा, “हमारी यादों को याद करते हुए। यह तस्वीर मुझे बहुत पसंद है… यह वह क्षण है जब आलिया को एहसास हुआ कि वह पहली बार विदेश यात्रा कर रही है.’

बेटी के लिए लिखा खास नोट
मां-बेटी की जोड़ी वाली दूसरी तस्वीर पर लिखा है, ‘इस पल में, जब आलिया और उसकी दोस्त अपनी बेहतरीन छुट्टियों का आनंद ले रही थीं। मैं उस वक्त गुम हुए रिटर्न टिकट को लेकर परेशान थी. तीसरी तस्वीर में सोनी राजदान छोटी आलिया को गोद में लिए दिखाई दी। उन्होंने लिखा, ‘इस तस्वीर के क्लिक होते ही आलिया रोने लगी क्योंकि वह अपने पालतू जानवर को होटल में नहीं ला सकी थी. अगली तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘इस एक ट्रिप पर उसे पता ही नहीं था कि हमारी कार खराब हो गई है और मुझे कैब नहीं मिली तो मैं उसे लेकर कितनी दूर तक पैदल चलकर होटल पहुंची थी.

बता दें कि आलिया भट्ट ने साल 2022 में आई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में उनकी सफल साझेदारी के बाद, भंसाली के साथ आलिया का यह दूसरा प्रोजेक्ट है. वहीं, ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और विक्की कौशल दूसरी बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे, इससे पहले वे साल 2018 की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘राजी’ में साथ काम कर चुके हैं. आज आलिया बिना हीरो के अपने दम पर ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं. आज वह रईस खानदान कपूर खानदान की बहू हैं और रणबीर कपूर की पत्नी हैं.

homeentertainment

अपने दम पर ब्लॉकबस्टर दे चुकी है ये बच्ची, डेब्यू के लिए घटाया था 16 किलो वजन

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18