Source :- NEWS18
Last Updated:May 01, 2025, 12:00 IST
नेहा कक्कड़ पिछले महीने से विवादों में घिरी हुई हैं. मार्च में मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे की देर से पहुंचने के बाद उन्होंने अपने ऑर्गनाइजर्स पर कई आरोप लगाए और अब सिंगर ने अपनों पर निशाना साधते हुए क्रिप्टिक प…और पढ़ें
नेहा कक्कड़ ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट.
नई दिल्ली. नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में कॉन्सर्ट किया था जहां वो लगभग 3 घंटे की देर से पहुंची थीं. सिंगर ने स्टेज पर फूट-फूटकर रोते हुए एक वीडियो शेयर किया था और ऑर्गनाइजर्स पर कई आरोप लगाए थे. इसके जवाब में नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट के आयोजकों ने पलटवार करते हुए खुलासा किया कि नेहा कक्कड़ देर से पहुंची थीं और तरह-तरह के नखरे कर रही थीं. यहां तक कि उन्होंने महज 700 करोड़ लोगों के सामने परफॉर्म करने से भी इनकार कर दिया था. अब इन सब आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.
सिंगर ने अपने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपनों पर ही निशाना साधा है. प्रोफेशनल फ्रंट पर विवाद के साथ ही नेहा कक्कड़ की निजी जिंदगी में भी बवाल मचा हुआ है. सिंगर की बड़ी बहन सोनू कक्कड़ ने कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो अपने भाई-बहन टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ के साथ रिश्ता तोड़ रही हैं और अब वो उनकी बहन नहीं रहेंगीं. हालांकि कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था.
अब नेटिजेंस 36 साल की सिंगर के लेटेस्ट पोस्ट को उनकी बहन से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने अपने भाई टोनी के गाने कोई अपना होगा का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस वीडियो पर लिखा है, ये सिर्फ शब्द ही नहीं, हकीकत है. उन्होंने इसे टोनी कक्कड़ के गाने की शैली बताया.
नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर उनके भाई टोनी और पति रोहनप्रीत ने कमेंट किया है. रोहन अपने कमेंट में लिखते हैं, टोनी कक्कड़ की शैली. इसके साथ ही उन्होंने फायर इमोजी भी शेयर किया है. वहीं, टोनी ने लिखा, नेहू.
दरअसल, टोनी कक्कड़ का गाना कोई अपना होगा, अपनों द्वारा दिए गए धोखों पर आधारित है. इसके शब्द कुछ ऐसे हैं- तेरे गिरने के पीछे कोई तेरा अपना होगा, ये जानकर भी रिश्ता तेरे को रखना होगा. ये चेहरे पर चेहरा लगा लेते हैं. ये दुश्मन को तेरे वफा देते हैं. ये तेरे हैं अपने परायों से बद्दतर, ये तेर गमों का मजा लेते हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18