Source :- KHABAR INDIATV
जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा।
सोनाक्षी सिन्हा जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। जहीर इकबाल संग शादी के बाद से ही सोनाक्षी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। जहीर-सोनाक्षी की इंटरफेथ मैरिज के चलते सोशल मीडिया यूजर इनके रिश्ते पर कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे। जहां कुछ तो एक्ट्रेस की खुशी पर खुशी जाहिर करते दिखे तो वहीं कुछ लगातार दोनों के रिश्ते के बारे में अंट-शंट बातें कर रहे हैं। लेकिन, सोनाक्षी भी ट्रोलिंग का जवाब देने से पीछे नहीं हटीं। हाल ही में एक यूजर ने जब उनके पति यानी जहीर इकबाल पर कमेंट किया तो सोनाक्षी ने भी जमाने की परवाह किए बिना जबरदस्त अंदाज में जवाब दे दिया।
सोशल मीडिया यूजर पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा की मुस्लिम एक्टर से शादी को लेकर शुरुआत से ही लोग इस रिश्ते को लेकर हिंदू-मुस्लिम कर रहे थे। हाल ही में तो एक यूजर ने इनके तलाक तक की बात कह दी, जिसका सोनाक्षी ने करारा जवाब दिया। वहीं अब जब एक यूजर ने जहीर को ‘पागल’ कहा तो भी एक्ट्रेस से रहा नहीं गया और तुरंत अपने पति के लिए स्टैंड लेते हुए यूजर की क्लास लगा दी। इसी के साथ सोनाक्षी ने साबित कर दिया कि अगर किसी ने उनके रिश्ते या पति पर गलत कमेंट किया तो वह शांत नहीं बैठेंगी।
सोनाक्षी को आया गुस्सा
हाल ही में सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘उम्मीद नहीं थी कि इस पागल से शादी करोगी।’ बस फिर क्या था, जैसे ही सोनाक्षी की नजर इस कमेंट पर पड़ी उन्होंने भी यूजर को जबरदस्त अंदाज में जवाब दे दिया। एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए लिखा- ‘अबे तू होता कौन है जो तेरी उम्मीद से अपनी लाइफ जीऊं?? बेरोजगार, भाग यहां से।’ एक्ट्रेस के इस कमेंट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है।
यूजर को सोनाक्षी सिन्हा का जवाब
सोनाक्षी के कमेंट पर यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने सोनाक्षी के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘बिलकुल सही लताड़ लगाई।’ एक और ने लिखा- ‘बेरोजगार, अंधभक्त के लिए पर्सनल था।’ एक और लिखता है- ‘इतना भी सच नहीं बोलना था।’ वहीं हाल ही में एक्ट्रेस की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा था ‘तुम्हारा भी जल्दी तलाक होगा।’ इसके जवाब में सोनाक्षी ने लिखा- ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस।’ एक्ट्रेस के इस कमेंट ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
SOURCE : KHABAR INDIATV