Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
विराट कोहली

विराट कोहली ने रविवार को ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक धाकड़ पारी अरुण जेटली स्टेडियम में खेली थी। इसके बाद उनके सिर पर ऑरेंज कैप आ गई थी। यानी वे इस साल के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। अब एक ही दिन बाद उनसे ये कैप छीन ली गई है। इस पर अब गुजरात के साई सुदर्शन ने फिर से कब्जा कर लिया है। साई सुदर्शन इस पूरे सीजन कमाल का खेल दिखाते हुए चले आ रहे हैं। सोमवार को फिर से उन्होंने राजस्थान के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली। 

साई सुदर्शन के सिर पर सजी ऑरेंज कैप

रविवार को विराट कोहली ने इस साल के आईपीएल में 443 रन बना लिए थे। उन्होंने ये रन 10 मैचों में 63.28 के औसत और 138 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बना हैं। इसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन अब वे इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। साई सुदर्शन फिर से नंबर वन बन गए हैं। साई सुदर्शन ने इस साल आईपीएल में 10 मैच खेलकर 450 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। 

सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन भी टॉप 4 में बरकरार

साई सुदर्शन ने इस साल अब तक 50 से भी ज्यादा के औसत और 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जो 10 मैच खेलकर 427 रन बना चुके हैं। वहीं निकोलस पूरन चौथे स्थान पर हैं, जिनके नाम 10 मैचों में 404 रन हैं। कभी नंबर एक पर निकोलस पूरन ही हुआ करते थे, लेकिन पिछले कुछ मैचों से उनके बल्ले से रन नहीं आए हैं, इसलिए वे पीछे रह गए हैं। इन चार बल्लेबाजों ने ही अब तक आईपीएल में इस साल 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

इस बार दिलचस्प हो रही है ऑरेंज कैप की जंग

अभी भी इस साल के आईपीएल में कई मैच बाकी हैं और बाजी फिर से पलट सकती है। देखना ये दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी आखिर में बाजी मारता है। लेतकिन जिस तरह इस वक्त रनों का अंतर है, उससे लगता है कि इस बार जंग काफी दिलचस्प रहने वाली है। अभी देखकर लगता है कि 500 से ज्यादा रन इस बार कम से कम चार से पांच बल्लेबाज बनाएंगे।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV