Source :- KHABAR INDIATV
आईपीएल
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में आईपीएल को स्थागित कर दिया गया है। पिछले तीन दिनों से दोनों देशों के बीच गोलाबारी हो रही है। इससे पहले गुरुवार को धर्मशाला में हो रहे मैच को बीच में ही रोक दिया गया था। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हो रहा था, अभी दस ओवर ही हुए थे कि अचानक फ्लड लाइट्स बंद कर दी गईं। पहले लगा कि लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आई है, इसलिए कुछ देर में मैच शुरू होगा, लेकिन बाद में पता चला कि इसे रद कर दिया गया है। इसके बाद शुक्रवार को इसे स्थगित करने का आधिकारिक ऐलान किया गया। अब बीसीसीआई की ओर से अपडेट दिया गया है। इससे लग रहा है कि आईपीएल होगा, लेकिन इसमें कुछ समय जरूर लग सकता है।
अगले सप्ताह होगी रिव्यू मीटिंग
बीसीसीआई ने शुक्रवार सुबह इस बात का ऐलान कर दिया कि आईपीएल को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसके कुछ ही देर बाद दोपहर बाद पता चला कि अगले सप्ताह बीसीसीआई की ओर से एक रिव्यू मीटिंग की जाएगी। उस दौरान हालात का जायजा लिया जाएगा। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। यानी अगर एक सप्ताह के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव कम हुआ तो फिर आईपीएल के मुकाबले शरू हो जाएंगे। बीसीसीआई सचिव राजीव शुक्ला ने कहा है कि IPL को एक सप्ताह के लिए निरस्त करने का फैसला लिया गया। नई तारीखों के बारे में सभी से बातचीत की जाएगी। इसके बाद फैसला होगा। राजीव शुक्ला ने टाटा और जियो का धन्यवाद भी किया है।
सितंबर में आईपीएल होने की संभावना
इस बीच खबर ये भी है कि आईपीएल का आयोजन अब सितंबर में किया जा सकता है, जब एशिया कप होना है। एशिया कप का आयोजन सितंबर में होना है। हालांकि अभी तक ना तो इसका शेड्यूल जारी हुआ है और ना ही कोई प्रोग्राम है। भारत और पाकिस्तान की टीमें भी इसमें हिस्सा लेती हैं, लेकिन जो हालात अभी बने हुए हैं, उससे इस बात की संभावना काफी कम है कि अब एशिया कप हो पाएगा, यानी इसका आयोजन खटाई में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच ये भी तय है कि मैचों के लिए नए स्थानों पर विचार किया जाएगा।
कई विकल्पों पर किया गया विचार
खबर है कि आईपीएल को स्थागित करने से पहले बीसीसीआई ने स्थानों के संभावित परिवर्तन सहित कई विकल्पों पर विचार किया गया था। लेकिन जब संभावना नहीं बनी तो इसे रोक देने का ही फैसला लिया गया। आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले कहा था कि आगे कोई भी निर्णय सरकार के परामर्श से लिया जाएगा।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV