Source :- KHABAR INDIATV
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ही नहीं देश को भी हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स और सैफ के फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं तो दूसरी तरफ पुलिस लगातार जांच में जुटी है और हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है। हमलावर ने सैफ के घर में घुसकर चाकू से 6 वार किए, जिनमें से दो घाव काफी गंभीर हैं। फैंस सैफ अली खान की हालत के बारे में जानने को बेताब हैं। इस बीच अस्पताल की ओर से अभिनेता का ताजा हेल्थ अपडेट जारी किया गया है।
सैफ अली खान का ताजा हेल्थ अपडेट
सैफ अली खान को हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से अभिनेता का ताजा हेल्थ अपडेट जारी किया गया है, जिसके अनुसार सैफ पहले से बेहतर हैं और उन्हें अब आईसीयू से नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया जा चुका है। जल्द ही एक्टर को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।
सैफ अली खान पर चाकू से किया गया था हमला
चाकू सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस कर टूट गया, जिसे निकाला जा चुका है। उनकी गर्दन पर भी गहरा घाव है। हाथ और पेट पर भी चाकू से चोट लगी है। ऑपरेशन के बाद पीठ में घुसा चाकू का टुकड़ा निकाला जा चुका है। गर्दन और सीने पर आई चोट की सर्जरी की गई है। सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में अब खतरे से बाहर हैं।
जल्द मिलेगा डिस्चार्ज
डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ अली खान को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा, लेकिन अब वह कई दिन चल फिर नहीं पाएंगे। अभी उनके घाव भरे नहीं इसलिए अभी अभिनेता से उनके परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य बाहरी लोगों को उनसे मिलने से मना किया गया है, क्योंकि घाव भरे नहीं तो इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है।
SOURCE : KHABAR INDIATV