Source :- LIVE HINDUSTAN
अगर आप नहीं चाहते कि आपके ऑफिस कलीग्स या रिश्तेदार हर समय जानें कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं, या फिर अपने कौनसी फोटो लगा रखी है तो जरूर जान लें WhatsApp की इस प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में।
WhatsApp Tips and Tricks: WhatsApp सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसे दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। आज हम अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल बातचीत के लिए इस ऐप पर निर्भर हैं। ऐसे में WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स को समझना बेहद जरूरी है, खासकर जब बात आती है आपकी प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) और लास्ट सीन (Last Seen) की। कई बार हम यह नहीं चाहते कि हर कोई हमारी डीपी या एक्टिव स्टेटस देखे। WhatsApp आपको यह कंट्रोल देता है कि कौन आपकी डिटेल देख सकता है और कौन नहीं। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप यह मैनेज कर सकते हैं:
ऐसे छुपाएं अपनी प्रोफाइल फोटो (DP)
WhatsApp आपको यह तय करने का ऑप्शन देता है कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो देख सके। इसके लिए WhatsApp में चार ऑप्शन मौजूद हैं:
Everyone (सभी): इस ऑप्शन को चुनने पर कोई भी WhatsApp यूजर आपकी प्रोफाइल फोटो देख सकता है, चाहे वो आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में हो या नहीं।
My Contacts (मेरे कॉन्टेक्ट्स): इस ऑप्शन से केवल वही लोग आपकी डीपी देख पाएंगे जो आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव हैं।
My Contacts Except (मेरे कॉन्टेक्ट्स, सिवाय इनके): इस फीचर से आप चुनिंदा लोगों को ब्लॉक कर सकते हैं कि वे आपकी प्रोफाइल फोटो न देख सकें, जबकि बाकी कॉन्टैक्ट देख सकते हैं।
Nobody (कोई नहीं): इस ऑप्शन को चुनने पर कोई भी आपकी डीपी नहीं देख पाएगा।
कैसे सेट करें: WhatsApp खोलें > Settings > Privacy > Profile Photo > यहां अपनी पसंद का ऑप्शन चुनें।
लास्ट सीन कैसे करें हाईड
लास्ट सीन से पता चलता है कि आप आखिरी बार कब WhatsApp पर एक्टिव थे। हालांकि, कुछ लोग इसे प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। अगर आप किसी को अपनी लास्ट सीन नहीं दिखाना चाहते हैं, तो आप भी उसका लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे। यह WhatsApp की म्यूचुअल प्राइवेसी पॉलिसी है।
Everyone (सभी): सभी यूजर्स आपकी आखिरी एक्टिविटी का समय देख सकते हैं।
My Contacts (मेरे कॉन्टेक्ट्स): केवल आपके कॉन्टैक्ट्स को आपकी लास्ट सीन जानकारी मिलेगी।
My Contacts Except (मेरे कॉन्टेक्ट्स, सिवाय इनके): आप जिन-जिन लोगों को नहीं दिखाना चाहते, उन्हें इस लिस्ट में जोड़ सकते हैं।
Nobody (कोई नहीं): कोई भी यूजर आपकी लास्ट सीन नहीं देख पाएगा।
कैसे सेट करें: WhatsApp > Settings > Privacy > Last Seen & Online > अपनी पसंद के ऑप्शन चुनें।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN