Source :- NEWS18
Natural Botox Oil: बढ़ती उम्र के साथ स्किन में ढीलापन आना एक आम बात है. 30-35 की उम्र के बाद अक्सर चेहरे की त्वचा पहले जैसी टाइट नहीं रहती. झुर्रियां, फाइन लाइंस और स्किन का लटकना धीरे-धीरे नज़र आने लगता है. अगर आप चाहते हैं कि ये बदलाव देर से आएं या बिल्कुल भी न आएं, तो यह आसान घरेलू उपाय आपके लिए है. इन उपाय को अपनाकर आप बोटॉक्स जैसे असर पा सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट और खर्च के. खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसका हर सामान आपकी किचन में ही मौजूद है.
इस उपाय के लिए बस 2 चीजें चाहिए
इस उपाय में दो मुख्य चीज़ें इस्तेमाल होती हैं लौंग और नारियल का तेल. लौंग में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन को अंदर से हेल्दी बनाते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और स्किन को जवां बनाए रखते हैं. इसके साथ ही लौंग का तेल ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है जिससे चेहरे पर ग्लो आता है.
यह भी पढ़ें – शादी के बाद यादगार ट्रिप का सपना होगा पूरा, IRCTC लाया गोवा का शानदार पैकेज, घूमने का मौका न गंवाएं
वहीं, नारियल का तेल एक बेहतरीन नैचुरल मॉइस्चराइज़र है. यह ड्राय स्किन को रिपेयर करता है और स्किन को नमी देता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं और इसे मुलायम बनाए रखते हैं.
ऐसे बनाएं यह ऑयल?
1. सबसे पहले एक साफ पैन लें और उसमें 1/4 कप नारियल का तेल डालें.
2. अब उसमें 15 साबुत लौंग डालें. ध्यान रखें कि लौंग टूटी हुई न हो.
3. गैस को बहुत धीमी आंच पर रखें और लौंग को हल्का-हल्का पकने दें.
4. जब आपको लगे कि लौंग का असर तेल में आ गया है, तब गैस बंद कर दें.
5. इस मिश्रण को ठंडा होने दें और फिर किसी साफ जार में डाल दें. लौंग को भी तेल में ही रहने दें.
इस तरह से करें इस्तेमाल
इस ऑयल से हल्के हाथों से मसाज करें. स्किन को रगड़ें नहीं, बल्कि धीरे-धीरे थपथपा कर लगाएं ताकि तेल स्किन में अच्छे से समा जाए. आप इसे चेहरे, गर्दन, हाथों और उन जगहों पर लगा सकते हैं जहां ढीलापन महसूस होता है.
इसका सबसे अच्छा समय रात है. जब आप सोते हैं, तब स्किन रिपेयर मोड में होती है और तेल बेहतर असर करता है.
यह भी पढ़ें – चमकती त्वचा चाहिए? स्किन केयर की ये 4 गलत आदतें अभी छोड़ें वरना पछताना पड़ेगा, आज ही छोड़ दें
इसकी उम्र और रख-रखाव
इस तेल की खास बात यह है कि इसे फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं. आप इसे कमरे के तापमान पर आराम से रख सकते हैं. जब तक तेल खत्म न हो जाए, तब तक यह खराब नहीं होता. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
SOURCE : NEWS 18