Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE
पहलगाम में हुआ आतंकी हमला

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का सख्त रुख देखने को मिल रहा है। भारत ने 20 देशों के राजनयिकों को पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी है। जिन दिशों के राजनयिकों को जानकारी दी गई है उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, इटली, कतर, जापान, चीन, रूस, जर्मनी, फ्रांस के शीर्ष राजनयिक शामिल हैं। विदेश सचिव ने राजदूतों को इस बारे में जानकारी दी है।

भारत ने उठाए हैं सख्त कदम

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई थी। बैठक में हमले के प्रति भारत के जवाबी कदमों को अंतिम रूप दिया गया था। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया है। भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए छह दशक से ज्यादा पुरानी सिंधु जल संधि स्थगित कर दी है। अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई अन्य फैसले भी लिए गए हैं।

बौखलाया पाकिस्तान

सिंधु नदी जल समझौता निलंबित होने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने भी बड़ी बैठक की है। भारत की ओर से उठाए गए सख्त कदमों के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बौखला गए हैं। शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि भारत की ओर से पानी रोकना जंग की तरह है। 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में खौफ का माहौल, शहबाज शरीफ बोले- पानी रोकना जंग जैसा माना जाएगा

भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान, बंद किया अपना एयरस्पेस, शिमला समझौता रद्द करने की दी गीदड़भभकी

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS