Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:  भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इशारों इशारों में पाकिस्तान को दो टूक जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था लेकिन अब अब भारत के हक में बहेगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारा सिंधु जल समझौते और भारत से होकर पाकिस्तान को जाने नदियों के पानी के इस्तेमाल को लेकर था। 

भारत के ही काम आएगा भारत का पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  “पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था। अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा। भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस बयान से सिंधु जल समझौते को लेकर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया है।

पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को रोक दिया। इसके साथ ही कई अन्य कड़े फैसले भी लिए। वहां सुरक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में भी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी है।

पाक को मुंहतोड़ जवाब

इस बीच नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर लगातार गोलीबारी की जा रही है। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं कल यानी 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल होगी जिसमें हमले की स्थिति में नागरिकों को बचाव के क्या-क्या उपाय करने हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी। जंग के सायरन के साथ ही कुछ समय के लिए ब्लैक आउट रहेगा।

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS