Source :- NEWSTRACK LIVE
नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए नया आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने “व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट” की शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर गरीबों और मेहनतकश वर्ग की अनदेखी का आरोप लगाया। राहुल गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार ने देश के श्रमिकों और गरीब वर्ग को उनके हाल पर छोड़ दिया है, जबकि सिर्फ गिने-चुने पूंजीपतियों को और समृद्ध करने में लगी हुई है।
आज मोदी सरकार ने ग़रीब और मेहनतकश वर्ग से अपना मुंह मोड़ लिया है और उन्हें पूरी तरह से उनके हाल पर छोड़ दिया है। सरकार का पूरा ध्यान सिर्फ़ गिने चुने पूंजीपतियों को ही और समृद्ध करने पर है।
इस वजह से असमानता लगातार बढ़ती जा रही है और खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिकों की… pic.twitter.com/RNMcOuAfYF
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 19, 2025
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर अपने पोस्ट में कहा कि आज देश में असमानता लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने दावा किया कि खून-पसीने से देश को सींचने वाले श्रमिक अन्याय और अत्याचार झेलने को मजबूर हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए उन्होंने युवाओं और मेहनतकश वर्ग से इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि इस आंदोलन के तहत लोगों को सफेद टी-शर्ट पहननी होगी या यह किसी खास प्रतीकात्मक टी-शर्ट से जुड़ा होगा। लेकिन राहुल गांधी के पोस्ट में साझा की गई तस्वीर में एक व्यक्ति सफेद टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सफेद टी-शर्ट को इस आंदोलन का प्रतीक बनाया गया है। यह रणनीति कितनी प्रभावी साबित होगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने एक लिंक साझा किया है और लोगों से इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया है। साथ ही, उन्होंने 9999812024 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह सभी की जिम्मेदारी है कि वे मिलकर गरीबों और श्रमिकों के हक और न्याय के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पूरी तरह से गरीब वर्ग से मुंह मोड़ लिया है और सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं और अब “व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट” के जरिए उन्होंने विरोध का नया तरीका अपनाया है।
SOURCE : NEWSTRACK