Source :- NEWS18
Last Updated:April 21, 2025, 08:10 IST
Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan Wedding Anniversy: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की अटकलें खत्म हो गई हैं. ऐश्वर्या ने शादी की 18वीं सालगिरह पर फैमिली फोटो शेयर की. ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अच्…और पढ़ें
ऐश्वर्या-अभिषेक की 18वीं वेडिंग एनिवर्सरी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @aishwaryaraibachchan_arb)
हाइलाइट्स
- ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 18 साल पूरे हुए.
- फैमिली फोटो शेयर कर तलाक की अटकलें खत्म कीं.
- फैंस ने पोस्ट पर बधाइयां और शुभकामनाएं दीं.
मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए पिछले कुछ महीने ठीक नहीं रहे. बच्चन फैमिली के बीच दरार और अभिषेक-ऐश्वर्या की तलाक की चर्चाएं थीं. लेकिन फरवरी ऐश्वर्या, अभिषेक और अमिताभ के साथ आराध्या के एनुअल डे फंक्शन में साथ शामिल हुए. इतना ही नहीं दोनों एक पार्टी में भी साथ दिखे थे. तबसे दोनों की तलाक की अटकलें खत्म हो गईं. ऐश्वर्या और अभिषेक बीच एक अच्छा बॉन्ड है. ऐश्वर्या ने एक फैमिली फोटो शेयर कर इसका प्रूफ भी दिया है. ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. शादी के 18 साल पूरे होने पर ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल छू लेने वाली फैमिली फोटो शेयर की. यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तस्वीर में ऐश्वर्या, पति अभिषेक और बेटी आराध्या के साथ पोज दे रही हैं. वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर तीनों ने हल्के रंग के कपड़े पहने हुए हैं. ऐश्वर्या ने इसे सिंपल रखा और कैप्शन में सिर्फ़ एक सफ़ेद दिल वाला इमोजी लगाया.

ऐश्वर्या राय बच्चन की पोस्ट.
फैंस लुटा रहे भर-भर कर प्यार
फैंस ऐश्वर्या की इस पोस्ट कमेंट्स कर दोनों को बधाइयां दे रहे हैं और दोनों की जोड़ी बनी रहने की कामना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘आखिरकार सब ठीक हो गया… फैमिली से बढ़कर कुछ नहीं है..’, दूसरे ने कहा,’कितना प्यारा है, अभिषेक के चश्मे का फ्रेम आपकी लिपस्टिक से मिल रहा है!’ एक अन्य फैन ने लिखा, ‘इतने लंबे समय के बाद आप लोगों को एक साथ फ्रेम में देखकर बहुत खुशी हुई.’
ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन की फिल्में
बात करें वर्कफ्रंट की ,तो ऐश्वर्या राय बच्चन की हाल ही में एक विज्ञापन शूट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें वायरल हो गई हैं, जिससे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर उनके कमबैक चर्चा शुरू हो गई है. ऐश्वर्या वर्षों से कान्स में नियमित रूप से जाती रही हैं. आखिरी बार तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में देखा गया था. इस बीच, अभिषेक बच्चन अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह शाहरुख खान और सुहाना खान के साथ काम करेंगे. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18