Source :- LIVE HINDUSTAN

इजरायल की गाजा में हमास आतंकियों के साथ युद्ध विराम पर बात चल रही है। इस बीच वो शहर को लगातार दहला भी रहा है। वहीं, लेबनान में अमेरिकी मध्यस्थता के चलते हिजबुल्लाह के साथ इजरायली सेना का 60 दिनी सीजफायर कायम है। सीजफायर की शुरुआत में कुछ छिटपुट हमलों की बात सामने आई थी, लेकिन फिलहाल लेबनान में लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक शब्दों में धमकाया कि अगर वो ज्यादा इतराया तो अभी सांप के सिर्फ दांत निकाले हैं, सिर कुचल देंगे।

रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को दक्षिणी लेबनान में एक इजरायली सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान धमकी दी कि यदि आतंकवादी समूह ने युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया तो वे “हिजबुल्लाह का सिर कुचल देंगे”। कैट्ज़ ने अपने कार्यालय द्वारा दी गई टिप्पणी में कहा, “अभी हमने सांप के दांत निकाल दिए हैं, और अगर हिज़्बुल्लाह लिटानी नदी से आगे नहीं हटता है और युद्धविराम का उल्लंघन करने की कोशिश करता है, तो हम उसका सिर कुचल देंगे।”

साउथ लेबनान में आतंकियों को फिर नहीं बसने देंगे

उन्होंने आगे कहा, “हम हिजबुल्लाह के आतंकवादियों को दक्षिणी गांवों में लौटने और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित करने की अनुमति नहीं देंगे।” उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह की ऐसी हरकत से हमारे उत्तरी समुदायों के लिए खतरा पैदा होगा। कैट्ज़ ने कहा, “हम खतरे को दूर करने और सुरक्षा की बहाली सुनिश्चित करेंगे, ताकि उत्तर के निवासी सुरक्षित रूप से अपने घरों को लौट सकें।”

ये भी पढ़ें:अमेरिका ने लिया इजरायल का बदला, यमन के हूती विद्रोहियों पर जमकर बरपाया कहर
ये भी पढ़ें:फिर जागेगा पेगासस का भूत? US ने इजरायली कंपनी को ठहराया जासूसी का जिम्मेदार

गाजा में इजरायल का कहर जारी

दूसरी ओर इजरायली सेना का गाजा में कहर जारी है। फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को गाजा शहर में एक वाहन पर आईडीएफ ड्रोन हमले में चार फिलिस्तीनी मारे गए। सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने सूत्रों के हवाले से यह भी कहा कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम की कुछ शर्तें सामने आई हैं। इजरायल चाहता है कि समझौते के पहले चरण में 11 पुरुष बंधकों को रिहा किया जाए, वहीं, हमास ने मुआवजे की मांग की है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN